केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए रियल हीरो बने रणदीप हुड्डा, अमिताभ, शाहरुख भी नहीं कर पाए ये काम...
पिछले कई दिनों से केरल भीषण बाढ़ की चपेट में है। सेना, एयरफोर्स, नेवी और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को बचाने का काम चल रहा है। बहुत से लोग बाढ़ की चपेट में आ गए और अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं, बाकी जो किसी तरह से बच भी गए हैं। वे लोग खाने, कपड़े के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए एक-एक करके आगे आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटीज भी सामने आए हैं जो इनकी हर तरह से काफी मदद कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में फिल्म 'सरबजीत' के हीरो रणदीप हुड्डा' एड ग्रुप की तरफ से केरल में लोगों की मदद करने के लिए वहां पहुंचे।
A hero is someone who understands the responsibility that comes with freedom! #KeralaFloods2018 #KeralaFloodRelief #Kerala #JammuAndKashmir #Mumbai #humanity #RealHeroes #KhalsaAid #motivation #RandeepHooda @Khalsa_Aid pic.twitter.com/qtw8OknZjj
— Randeep Hooda FC (@Randeep_HoodaFC) August 23, 2018
रणदीप हुड्डा पहुंचे केरल
रणदीप हुड्डा केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचे हैं। उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें रणदीप खालसा ग्रुप के साथ लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि उन्होंने पीड़ितों को खाना खिलाया और उनको शेल्टर होम तक पहुंचाया। पेरिस अटैक और सीरिया के बुरे वक्त में भी ये ग्रुप वहां मौजूद था। रणदीप की इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको रियल हीरो भी कहा है।
इन एक्टर्स ने भी की मदद
बता दें कि रणदीप से पहले केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, जैकलीन और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों ने काफी पैसे डोनेट किए हैं। खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन ने बाढ़ पीड़ित राहत कोष में 51 लाख रुपए के अलावा 80 जैकेट्स, 25 पैंट्स, 20 शर्ट्स, 40 जोड़ी जूते और स्कार्फ दान किए हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैंस के कहने पर 1 करोड़ रुपए दान किए। गौरतलब है कि इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर राजीव पिल्लई ने केरल के लोगों की मदद के लिए अपनी शादी तक को टाल दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BH3yU8
No comments