फिल्म 'मंटो' के लिए अहमदाबाद में बना पाकिस्तान का सेट
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'मंटो' के लिए पाकिस्तान का सेट अहमदाबाद में बनाया गया। यह फिल्म लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है जिसमे मंटो किरादर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं। फिल्म की निर्देशक नंदिता दास 'मंटो' को पाकिस्तान में फिल्माना चाहती थी परंतु परमिशन ना मिलने की वजह से उन्होंने यह निर्णय किया की अहमदाबाद में पाकिस्तान का सेट लगाया जाए और वहा फिल्म के महत्वपूर्ण सीन पूरे किए जाए।
पहले फिल्म के जरिए मीडिया की लगाई क्लास, अब कवर करने में जुटे 'संजू' का ये स्टार
आजादी के समय की कहानी
इस फिल्म में आजादी से पहले और आजादी के बाद की कहानी है जिसके के लिए इतिहास काल दिखाने के लिए सेट की बहुत ज्यादा जरूरत थी या असल लोकेशन चाहिए थे। पाकिस्तान में शूटिंग करने के लिए जब परमिशन नहीं मिला तो , इस फिल्म के लिए सेट लगाने की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर रीता घोष ने ली।
जानिए ऐश्वर्या और कैटरीना बॉलीवुड के किस एक्टर को बांधती हैं राखी
पाकिस्तान में नहीं मिली शूटिंग की परमिशन
फिल्म के लिए रीता घोष ने पाकिस्तान के लाहौर के सेट लगाया , रीता ने कहा की जब पाकिस्तान में शूटिंग नहीं करने मिलेगी यह पता चला तो हम ने और टीम ने चंडीगढ़ , लुधियाना और अहमदाबाद में लोकेशन देखे और बाद में अहमदाबाद में लाहौर का सेट लगाया गया जहाँ फिल्म के महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए। इस सेट के लिए टीम को कड़ी मेहनत की है , जो की आप तस्वीरों में देख सकते हो , और यह मेहनत आप को बड़े परदे पर भी नजर आएगी , इतना ही नहीं सेट पर हर एक सीन का स्टोरी बोर्ड तैयार किया गया जिससे हर सीन में सेट सटीक लगे।
HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI: गिरते-गिरते संभली फिल्म की कहानी, दूसरे दिन की डबल कमाई!
फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ रसिका दुगल और ताहिर राज भसीन अहम् भूमिका में हैं। मंटो 21 सितम्बर 2018 को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P3U6fh
No comments