India Music Summit 2018: जयपुर में फिर लगेगा सुरों का मेला, इवेंट में 40 से भी ज्यादा सिंगर्स देंगे खास परफॅार्मेंस...
जयपुर में इस साल अक्टूबर के महीने में india music summit 2018 इवेंट ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इस इवेंट में देश के बेहतरीन सिंगर्स अपने सुर और ताल से लोगों का मनोरंजन करेंगे। तो आइए जानते है इस इवेंट से जुड़ी सारी अपडेट्स...
इस बार के इवेंट में हमेशा की तरह देश के टॅाप सिंगर्स आएंगे। यह कार्यक्रम 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। कुछ दिनों में इवेंट की सारी लिस्ट सामने आ जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार MTV India Music Summit में शंकर महादेवन, श्रुति सडोलिकर, उशा उथ्थुप, सुरेश वाडेकर, कैलाश खेर, वैंकटेश कुमार, काव्या त्रेहन, जसबीर जस्सी, जैफ भास्कर, सुजात खान, रामाकृष्णा सिंगर्स, मीजो कार्डिनाल, कोमोरेबी जैसे नामी सिंगर्स परफॅार्म करते नजर आएंगे। यह कार्यक्रम जयपुर के फेरामाउंट होटल में आयोजित होगा।
एंजलिना जोली को मात देते हुए ये हॅालीवुड अभिनेत्री बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस
गौरतलब है कि पिछले साल भी यह इवेंट आॅर्गेनाइज किया गया था जिसकी शुरुआत गीतकार प्रसून जोशी और शंकर माहदेवन ने की थी। उस दौरान प्रसून जोशी ने इवेंट के बारे में बात करते हुए कहा था कि,' हम सब यहां क्यों हैं क्योंकि हम मानते हैं कि हम सभी को संगीत सुनने की जरूरत है। हमारे जीवन में कुछ गड़बड़ियां हैं जिन्हें हमें दबाना नहीं चाहते हैं। '
जब मजबूरी में सलमान अपनी गर्लफ्रेंड की अलमारी में जा छिपे, पूरा किस्सा जान चौंक जाएंगे आप...
उन्होंने कहा,' लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि संगीत के हर रूप ने अपनी पहचान को फिल्म संगीत में शामिल कर लिया है। कहीं न कहीं हम अपना लोक संगीत खो चुके हैं। हमारे पूर्वजों के प्रयासों से हमें शास्त्रीय संगीत मिला था। यह कार्यक्रम लोगों के बीच हमारे अपने संगीत को पेश करने का एक प्रयास है।'
इस साल संजय के घर कुछ इस तरह मनेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, बहने कर रही खास तैयारी...
VIDEO: शक्ति मोहन के डांस स्कूल के बच्चों ने दी शानदार डांस परफॅार्मेंस...
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PxBV2u
No comments