Breaking News

एक दो नहीं बल्कि 34 बेटियों को गोद ले चुकी हैं प्रीति जिंटा, बिजनेसमैन पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity zinta) आज अपना 44वां बर्थडे (Preity Zinta Birthday) मना रही हैं। बता दें कि प्रीति का जन्म 31 जनवरी,1975 को हिमाचल प्रदेश में हुआ। उनका बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा था। जब वह मात्र 13 वर्ष की थीं तो उनके पिता दुर्गानंद का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। वहीं उनकी मां नीलप्रभा इस एक्सीडेंट की वजह से दो साल तक बिस्तर पर रही थीं। जब प्रीति 15 साल की थीं तो उनकी मां भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

कई बार हुई छेड़छाड़:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रीति जिंटा जब दिल्ली में थीं तो उनके साथ कई बार छेड़छाड़ हुई थी। इस वजह से वह कई बार मनचलों को थप्पड़ भी जड़ चुकी हैं। बता दें कि अभिनेत्री कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी।

 

एक दो नहीं बल्कि 34 बेटियों को गोद ले चुकी हैं प्रीति जिंटा, बिजनेसमैन पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

34 बेटियों की मां हैं प्रीति जिंटा:
क्या आप जानते हैं प्रीति 34 बेटियों की मां हैं। दरअसल 2009 में उन्होंने ऋषिकेश के अनाथालय 'मदर मिरेकल' से 34 बच्चियां गोद ली थीं। इनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी प्रीति उठा रही हैं। इसके अलावा वह आईपीएल टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' की मालकिन भी हैं।

 

एक दो नहीं बल्कि 34 बेटियों को गोद ले चुकी हैं प्रीति जिंटा, बिजनेसमैन पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

इस बिजनेसमैन को कर चुकी हैं डेट:
बता दें कि प्रीति जिंटा का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। बॉलीवुड एक्टर्स के साथ भी उनका नाम जुड़ा लेकिन बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ उनके अफेयर के काफी चर्चे रहे। बता दें कि प्रीति ने 2014 में नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। जब नेस ने प्रीति से माफी मांगी तो उन्होंने केस वापस ले लिया था। इसके बाद प्रीति ने साल 2016 में विदेशी ब्वॉयफ्रेंड जेन गुडनाइफ से शादी की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GcoPFJ

No comments