दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड ने शादी से चंद दिनों पहले कपिल के शो में किया बड़ा खुलासा, ऐसे हुआ प्यार
वेलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे actor nihar pandya ने खुलासा किया कि उन्होंने कैसे singer neeti mohan को प्रपोज किया। दोनों इस सप्ताह 'द कपिल शर्मा शो' पर दिखाई देंगे।
निहार ने कहा, 'आसमां नाम के एक बैंड के साथ गाती थीं और उसी का एक सदस्य निहार का दोस्त था। मैं हमेशा दोस्त से नीति से मिलवाने के लिए कहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका फिर उसी दोस्त की शादी में नीति और निहार गोवा में मिले और फिर दोनों में बीच बात आगे बढ़ी।'
जानकारी के मुताबिक, शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने पूछा कि किसने प्रपोज किया था तो निहार ने घुटनों के बल जा कर उस दौरान का पूरा सीन फिर से दोहरा कर दिखा दिया।
निहार ने कहा, 'कुछ दिन पहले, मैं नीति के साथ अपने खेत पर था और मैं उसे टहलने ले गया। मैं उसे पहले से तय की गई जगह-एक पेड़ के पास पहुंचा, तो मैं एक घुटने पर बैठ गया और उससे पूछा-'तू शादी करोगी मुझसे?' और उसी क्षण 'फूलों की बारिश' हो गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TjmrRf
No comments