Breaking News

फिर लौटेंगे बाबू भाई, श्याम और राजू, मचेगा 'हेरा फेरी' का धमाल, जल्द ही आएगी फ्लोर पर

साल 2000 की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'Hera Pheri' के डायलॉग आज भी फैंस के जहन में हैं। इस फिल्म का एक-एक डायलॉग आज भी लोगों को जुबानी याद है। इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए नीरज पांडे ने फिल्म का सीक्वल भी बनाया। अगर आप भी बाबू भाई के गुस्से, श्याम के भोलेपन और राजू के शातिर दिमाग के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

 

Hera Pheri 3

बहुत दिनों से 'Hera Pheri 3' को लेकर खबरें आ रही थीं, लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म बहुत जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ अब 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट को लेकर बात कर ली है। इनता ही नहीं, इसके साथ ही अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल के लिए फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम भी शुरू हो गया है।

 

Akshay Kumar

सूत्रों के अनुसार, इंद्र कुमार इस फिल्म पर पिछले साल मई के महीने से काम कर रहे हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म का आधा भाग पहले ही लिखा जा चुका हैं और दूसरे भाग की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।


आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि अक्षय और प्रोड्यूसर में कुछ विवाद के चलते यह फिल्म को बंद कर दिया गया है। लेकिन एक बार फिर से फिल्म को लेकर खबरों से यह तय है कि यह कॉमेडी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SihU4j

No comments