ट्विंकल को छोड़ 61 साल की इस महिला के साथ रोमांटिक डेट जाना चाहते हैं अक्षय!
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का उक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का है। वीडियो में वह अपनी सास डिंपल कपाडिया के बारे में कुछ कहते नजर आ रहे हैं। यह करण के शो का डिलीट वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में करण ने अक्षय से जो सवाल पूछे थे वे शो में नहीं दिखाए गए। वीडियो में अक्षय कुमार कहते दिख रहे हैं कि वह डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाना चाहते हैं।
सास को ले जाना चाहते हैं डेट पर:
वीडियो में शो के होस्ट करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा कि अगर आप शादीशुदा न होते तो किस एक्ट्रेस को रोमांटिक डेट पर ले जाना चाहते? करण के इस सवाल पर अक्षय कुमार ने कुछ देर सोचने के बाद जवाब में अपनी सास डिंपल कपाड़िया का नाम लिया।
बेटी के बारे में करेंगे बात:
साथ ही अक्षय कुमार ने कहा कि वह सास डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाना चाहते हैं और सारी रात उनसे उनकी बेटी के बारे में बात करेंगे। इस पर करण जौहर ने कहा कि जरूर ये जवाब तुम्हें तुम्हारी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने सिखाया होगा।
इस साल रिलीज होगी पांच फिल्में:
बता दें कि अक्षय कुमार फिलहाल आगामी फिल्म 'मिशन मंगल' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की इस साल करीब 5 फिल्में बॉक्स आॅफिस पर रिलीज होंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TuQzZZ
No comments