अभिषेक ने नकली अंगूठी देकर किया था ऐश्वर्या को प्रपोज, यह थी वजह
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या रॉय की जोड़ी बॉलीवुड की परफेक्ट जोडियों में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और कैसे अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
नकली अंगूठी देकर किया था प्रपोज:
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने ऐश को साल 2007 में एक अंगूठी के साथ प्रपोज किया लेकिन वो अंगूठी डायमंड या गोल्ड की नहीं बल्कि नकली थी।
इसलिए दी थी नकली अंगूठी:
दरअसल, उस वक्त अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म 'गुरू' की शूटिंग कर रहे थे। दोनों शूटिंग में इतने व्यस्त थे कि अभिषेक को अंगूठी खरीदने का टाइम नहीं मिला। इस वजह से उन्होंने शूटिंग के लिए यूज हो रही नकली रिंग देकर ही ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। अभिषेक ने टोरंटो में फिल्म के प्रीमियर के बाद अपने होटल रूम की बालकनी में ऐश को प्रपोज किया था।
यहां हुई थी पहली मुलाकात:
अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई, जब वे फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की शूटिंग कर रहे थे। दोनों ने इसी साल फिल्म 'कुछ न कहो' में भी काम किया। अब तक इनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती ही थी। हालांकि वे इससे पहले एक बार 1997 में मिल चुके थे जब ऐश, बॉबी देयोल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' में काम कर रही थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rz5jW4
No comments