राजकुमार अभिनेत्री से बल्कि इस अभिनेता के साथ करना चाहते हैं रोमांस
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के कारण सुर्खियों में छाए हुई है। राजकुमार की हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' धीरे धीरे बॉक्स आॅफिस पर रफ्तार पकड़ रही है। राजकुमार की ये फिल्म एक लेस्बियन जोड़ी की प्रेम कहानी पर आधारित हैं। इसमें सोनम कपूर एक लेस्बियन के किरदार में हैं जिससे ये कहानी पूरी तरह से अलग हो जाती है। राजकुमार को लेकर सोशल मीडिया में एक बड़ी खबर आ रही है जिसे पढ़कर आप भी चौंका जाएंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार से सवाल पूछा गया कि यदि उन्हें गे फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वो किस बॉलीवुड स्टार को अपना पार्टनर बनाएंगे। जवाब में राजकुमार ने रणवीर सिंह का नाम लिया। राजकुमार ने रणवीर का नाम लेने के बाद कहा, वो इस वक्त इंडस्ट्री में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं और वो मुझे बहुत प्रेरित करते हैं।'
आपको बता दें, राजकुमार राव हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे। शो के दौरान राजकुमार से करण ने गे किरदार को लेकर सवाल पूछा था। जिसके जवाब में राजकुमार ने रणवीर सिंह का नाम लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SpUF8y
No comments