Breaking News

बॉलीवुड स्टार्स ने वायरल की बच्चों की चप्पल वाली सेल्फी, अमिताभ ने कहा 'झूठी' है तस्वीर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह फोटो किसी सेलिब्रेटी या फिर स्टार किड की नहीं बल्कि कुछ मासूम बच्चों की है जो कि सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। चेहरे पर मासूमियत और खुशी के भाव के कारण ये बच्चें काफी क्यूट लग रहे हैं। हालांकि जब आप यह तस्वीर गौर से देखेंगे तो नोटिस करेंगे कि यह सेल्फी किसी मोबाइल या कैमरे से नहीं बल्कि चप्पल से ली जा रही है।

 

 selfie children chappal

बता दें कि यह तस्वीर सबसे पहले एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, 'परिस्थितियां उन लोगों के लिए बेहतरीन हो जाती हैं जो उस परिस्थिति को बदलने के लिए बेहतरीन तरीका ढूंढ निकालते हैं। अनुपम खेर के बाद इसी फोटो को सुनील शेट्टी से लेकर बोमन ईरानी, अमीषा पटेल और सनी देओल जैसे सितारों ने शेयर की।

 

 selfie children chappal

हालांकि इस फोटो को अमिताभ बच्चन ने अलग नजरिए से देखा और ट्ववीट किया कि यह फोटो फोटोशॉप के जरिए एडिट की गई है। जिसपर फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने 3 एक्सपर्ट का हवाला देते हुए कहा, यह स्मार्टफोन के टेक्निकल पक्ष के कारण ऐसा दिखाई दे रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2D5mGZk

No comments