दिलेर ने महनायक अमिताभ को कहा, फिर कभी ऐसा मत करना हार्ट अटैक आ जाएगा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भांगड़ा किंग दलेर मेंहदी के साथ काम करने के लिए तीन माह का इंतजार करना पड़ा था। दलेर मेंहदी से एक कार्यक्रम के दौरान जब पूछा गया कि उन्हें पहला फिल्मी ब्रेक कब मिला तब दलेर मेहंदी ने बताया , 'जब मेरा गाना 'बोलो तारारारा' हिट हो गया और इसके बाद 'मैं कर दी रब रब' भी हिट हो गया तो मुझे अमिताभ बच्चन का फोन आया। उन्होंने कहा , 'मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं। मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं, क्या आप करेंगे?
जब मैंने ये आवाज सुनी तो चक्कर आ गया। मुझे लगा कि जमीन जैसे हिल रही हो। मैं उनका फैन था, हूं और रहूंगा। हम उनका एक्शन करते हुए बड़े हुए हैं। मैंने अमिताभ बच्चन से कहा कि कभी किसी को इस तरह फोन मत करिए। मुझे चक्कर आए हैं, कोई और होता तो हार्ट अटैक आ जाता।'
दलेर मेहंदी ने कहा, 'अमिताभ बच्चन जी ने कहा कि आप मेरे साथ काम करने कल मुंबई आ जाइए। मैं उस समय काफी बिजी था। मैंने एक साल में 370 शो किए थे। मैंने अमिताभ बच्चन जी से कहा कि मैं आ तो जाऊंगा लेकिन तीन महीने बाद। मेरी तीन महीने की डेट बुक हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप हमें अपनी कॉपी भिजवा दीजिए हम उसमें से डेट निकाल लेंगे। जब बात नहीं बनी तो अमिताभ बच्चन ने तीन महीने इंतजार किया, उसके बाद वे दलेर मेहंदी संग काम कर पाए।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TwpuFY
No comments