'Luka Chuppi' का नया धमाकेदार गाना 'Coca Cola' का टीजर रिलीज, ऐसे दिखे कार्तिक और कृति
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर Kartik Aryan और एक्ट्रेस Kriti Sanon इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Luka Chuppi' को लेकर चर्चा में हैं। ये दोनों स्टार अपने अपकमिंंग मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रहे है। इस फिल्म में कार्तिक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
कार्तिक और कृति की फिल्म ‘लुका-छुपी’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक गाना ‘पोस्टर छपवा दो’ भी रिलीज किया था। इस गाने बहुत पसंद किया जा रहा था। इसी बीच निर्माताओं ने इस फिल्म के एक नए गाने ‘कोकाकोला’ को रिलीज करने का फैसला कर लिया है।
आपको बता दें कार्तिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के इस गाने का टीजर रिलीज किया है। इस टीज़र में कार्तिक और कृति एक-दूसरे में खोए हुए दिखाई दें रहे हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UDSuvy
No comments