16 साल की उम्र में इस सुपरस्टार की फिल्म को रिजेक्ट किया था श्रद्धा ने, नाम सुन सकपका जाएंगे आप...
बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Shraddha Kapoor आज अपना 32 वां Birthday मना रही हैं। एक्ट्रेस देश की टॅाप कलाकारों में से एक हैं। श्रद्धा हमेशा अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करती आई हैं। हालांकि उनके कॅरियर ग्राफ में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस का कॅान्फिडेंस बरकरार है। बता दें श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था। श्रद्धा के पिता Shakti Kapoor इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है।
श्रद्धा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म 'Teen Patti' से की थी। शायद ही लोगों को याद हो पर बतौर लीड एक्टर श्रद्धा फिल्म 'Luv ka The End' में नजर आई थी। पर जिस फिल्म ने उनकी किस्मत बदली थी वो फिल्म थी 'Ashiqui 2'।
लेकिन क्या आप जानते हैं श्रद्धा को मात्र 16 साल की उम्र में ही फिल्म के लिए ऑफर मिला था। खास बात ये है कि ये ऑफर उन्हें बॅालीवुड के दबंग सलमान खान ने दिया था।
दरअसल, श्रद्धा एक बार अपने स्कूल में प्ले कर रहीं थी उस दौरान सलमान खान की नजर उनके इस टैलेंट पर पड़ी और वो उनसे इतने ज्यादा इम्प्रेस हो गए कि हाथों-हाथ श्रद्धा को फिल्म ऑफर कर दी। लेकिन उस समय श्रद्धा सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहती थी इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tNfBbt
No comments