Breaking News

Exclusive: विराट कोहली के लिए इंग्लैंड में ऐसा काम करेंगी अनुष्का शर्मा, चौंक जाएंगे सभी

Virat Kohli और Anushka Sharma ने एक बड़ा और बहुत ही प्यारा कपल गोल्स स्थापित किया है जिसे मैच करना काफी मुश्किल है। हमें एक विशेष स्रोत से मालूम हुआ है कि अनुष्का अपने पति और भारत को प्रोत्साहित करने के खातिर Cricket World Cup के लिए england जाएंगी। लेकिन उनकी विश्व कप की योजना न केवल आपको चकित कर देगी, बल्कि, आप उनकी सराहना करने को मजबूर हो जाएंगे।

anushka sharma and virat kohli

जानिए क्यों
'अनुष्का अपने पति के हर महत्वपूर्ण पड़ाव पर उनका समर्थन करने के लिए उनके साथ मौजूद रही हैं। विराट ने भी अपनी प्यारी पत्नी का साथ हमेशा बढ़चढ़ कर दिया है। विराट 50 ओवर के विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अनुष्का चाहती हैं कि वह उनका उत्साह बढ़ाने के लिए वहां रहें और उन्हें विश्व कप उठाए हुए देखें। इस कपल की योजना वास्तव में सराहनीय है। यह दर्शाता है कि वे एक-दूसरे के लिए कितने सपोर्टिव हैं और वे वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं।' एक सूत्र का कहना है।

anushka sharma and virat kohli

विराट को करना चाहती खूब चीयर
उन्होंने कहा, 'जब अनुष्का विराट के लिए एक मजबूत स्तंभ के तौर पर इंग्लैंड जाएंगी, तो वे उनके साथ स्टेडियम नहीं पहुंच पाएंगी। वास्तव में वे मैच देखने के लिए अलग से जाना चाहती हैं और विराट के लिए खूब चीयर भी करना चाहती हैं। आमतौर पर जब क्रिकेटरों की पत्नियां उनके साथ टूर्नामेंट पर जाती हैं, तो वे उनके साथ टीम बस में ही यात्रा करती हैं। पर इस बार हो सकता है कि मैच के दिनों में अनुष्का अपने लिए खुद की कार लें और स्टेडियम तक आने-जाने का सारा खर्च भी खुद वहन करें और इस फैसले के पीछे एक बेहद प्यारी सी वजह है। दोनों को विश्व कप के लिए वहां मौजूद रहने वाले विशाल मीडिया कवरेज का अहसास है और वे उसकी वजह से विश्व कप के दौरान किसी भी तरह के भटकाव को दूर रखना चाहते हैं क्योंकि विराट निश्चित रूप से भारत के लिए जीत की कामना करते हैं। दोनों ही महसूस कर रहे हैं कि मैच के दिनों में ध्यान जितना कम भटकेगा, उतना ही ज्यादा केवल मैच पर एकाग्र हो पाएगा।

anushka sharma and virat kohli

दोनों कॅरियर को देते हैं बराबर का महत्व
विराट और अनुष्का दोनों अपने आप में सुपरस्टार हैं और दोनों ने कड़ी मेहनत के साथ स्टारडम की सीढ़ियां पार की हैं। दोनों को ही अपने वर्तमान स्तर की कद्र है और जाहिर तौर पर वे इससे भी काफी उच्च लक्ष्य को पाना चाहते हैं। दोनों अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ कॅरियर को भी बराबर महत्व देते हैं और उन्होंने इसे खूबसूरती से संतुलित भी किया हुआ है। विरुष्का का यह निर्णय दिल छूने वाला है और यह उनके एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्धता और प्यार की गहराई का सबूत है!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IOLhb3

No comments