Breaking News

रात के 3 बजे इंटरनेट पर ये देख रही थी सारा अली खान, बताया- मैं तो देखते ही डर गई क्योंकि...

बॅालीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan इन दिनों यूथ के बीच काफी पॅापुलर हैं। आए दिन एक्ट्रेस से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में सारा अली खान को लेकर एक और मजेदार खबर सामने आई है।

 

sara-ali-khan-reveals-what-she-last-searched-on-google

सारा अली खान ने हाल में मशहूर मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया। इस दौरान एक्ट्रेस से कुछ सवाल भी पूछे गए। सारा से पूछा गया की आखिरी बार उन्होंने गूगल पर क्या सर्च किया था।

sara-ali-khan

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि आखिरी बार उन्‍होंने रात को 3 बजे गूगल पर एक मुंबई स्थित मनोरी का रास्‍ता सर्च किया था।

 

sara-ali-khan-movie

सारा ने बताया कि इसके बाद उनके पास जवाब आया कि वह जगह सारा की करेंट लोकेशन से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। उन्‍होंने बताया कि यह काफी डरा देने वाला था। गौरतलब है की सारा इन दिनों एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TN97UE

No comments