Breaking News

दोस्तों संग नहीं होने वाले पति के साथ छुप-छुपकर छुट्टियां मना रही थी मलाइका, इस तरह खुल गई पोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora हाल में मालदीव में Holiday Enjoy करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी अपलोड की जिसमें वह अपनी सहेलियों के साथ नजर आ रही थीं। ऐसी खबरें थी मलाइका मालदीव में शादी से पहले बैचलर पार्टी एन्जॉय कर रही हैं। लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है।

 

malaika-arora-and-arjun-kapoor-was-on-secret-holiday-in-maldives

हाल में Arjun Kapoor ने Instagram पर मालदीव की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं। इससे इतना तो साफ है की मलाइका और अर्जुन एक साथ मलादीव में छुट्टियां मना रहे थे। मालदीव से लौटने के बाद भी मलाइका और अर्जुन को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था।

 

malaika-arora-and-arjun-kapoor

हाल में अर्जुन ने मालदीव हॉलिडे की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'Here’s to you Maldives... To many more Sunsets & Selfies... #paradiseisland #holidayvibes।' अर्जुन की ये तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं।

 

malaika-arora-and-arjun-kapoor-wedding

बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर बी-टाउन में हलचल मची हुई है। ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों 19 अप्रेल को शादी करेंगे। उनकी शादी में करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर ही शामिल होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K4Ccv9

No comments