राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मर्डर' के खिलाफ केस
कभी अपने बयान तो कभी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लॉकडाउन में भले ही फिल्म इंडस्ट्री में काम रुक गया हो लेकिन एक के बाद एक फिल्में बनाते और उन्हें ऑनलाइन रिलीज करते रहे। उन्होंने हाल ही में 'मर्डर' वेब फिल्म की घोषणा की जिसके चलते वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। विक्टिम के पिता ने किया केस राम गोपाल वर्मा ने 'क्लाइमैक्स' से लेकर 'नेकेड' कई बोल्ड फिल्में बना डालीं। अब उन्होंने फिल्म 'मर्डर' की घोषणा की जिसके रिलीज होने से पहले ही वह लीगल ट्र्बल में फं गए। इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर सफाई भी देनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म तेलंगाना में 2018 में हुए एक हॉरर किलिंग के मामले पर बेस्ड है। अब खबर है कि विक्टिम के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है कि मामला कोर्ट में पेंडिंग है, ऐसे में इस पर फिल्म बनना सही नहीं। सोशल मीडिया पर दी सफाई विक्टिम के पिता का कहना है कि उनकी तस्वीरें भी राम गोपाल वर्मा के पोस्टर में यूज की जा रही हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा के खिलाफ तेलंगाना के मिर्यालागुड़ा टाउन में केस भी कर दिया गया है। इस पर राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर सफाई दी है। राम गोपाल वर्मा ने लिखा है कि जो केस फाइल किया गया है उसका जवाब उनके वकील देंगे। साथ ही लिखा है कि उन्हेोंने किसी भी कास्ट का जिक्र नहीं किया है साथ ही यह एक ऐसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है जो पब्लिल डोमेन में है। यह सिर्फ क्रिएटिव वर्क है, किसी की छवि खराब करने के लिए नहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gEwtrB
No comments