बेटी का शव दफन कर काम पर निकली थीं सरोज खान
सरोज खान अब इस दुनिया से दूर चली गई हैं, लेकिन बॉलिवुड को जितना उन्होंने दिया है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अपने करियर में 2000 से अधिक गानों को कोरियॉग्राफ कर चुकीं सरोज खान को '"The mother of Choreography in India' का टैग दिया गया है। हालांकि, सरोज खान के लिए यहां तक पहुंचने का सफर बहुत मुश्किल भरा रहा है। उन्होंने पर्सनल लाइफ में इतने बुरे दिन देखे हैं, जिसके बाद अक्सर लोग हार मान लेते हैं, लेकिन सरोज खान हार मानने वालों में से नहीं थीं। एक ऐसा ही किस्सा उनकी बेटी की मौत से जुड़ा है। साल 2014 में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी इस दर्दनाक घटना को लेकर खुद बातें की थीं। सरोज खान ने 13 साल की उम्र में डांस मास्टर सोहनलाल से शादी रचाई जो उनसे करीब 28 साल बड़े थे। 14 साल में उन्हें बेटा भी हो गया, जिसका नाम उन्होंने राजू (हामिद खान) रखा। इसके बाद उन्हें एक बेटी हुई, जो महज 8 महीने ही जिंदा रही। सरोज खान ने अपने इंटरव्यू में इसी घटना का जिक्र करते हुए कहा था, 'मेरी बेटी 8 महीने और 5 दिन की थी, जब उसका निधन हो गया। उसे दफन करने के बाद उसी दिन शाम को 5 बजे मैंने फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के गाने दम मारो दम की शूटिंग के लिए ट्रेन पकड़ ली।' इसके बाद सरोज खान को सोहनलाल से एक और बेटी हुई, जिसका नाम कुकू रखा और फिर उनकी यह शादी टूट गई। हालांकि साल 2011 में सुकैना का भी निधन हो गया और एक बार फिर सरोज खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हालांकि, इस दौरान पर लगातार काम करती रहीं सरोज खान। सोहनलाल से अलग होने के बाद सरोज खान ने इसके बाद सरदार रोशन खान से शादी की थी और उन्हें उनसे एक बेटी सुकैना हुईं। सरोज खान अपने काम को लेकर काफी पक्की थीं। उनकी बेटी ने कहा भी था कि मां हंसती थीं जब यह सुनती कि लोग काम से ब्रेक लेकर छुट्टी पर जा रहे, क्योंकि सरोज खान ने अपने करियर में कोई छुट्टी नहीं ली। बता दें कि सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 3 जुलाई 2020 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O6IARS
No comments