Breaking News

'अक्षय की हेलिकॉप्टर विजिट में नहीं टूटा नियम'

बॉलिवुड ऐक्टर चॉपर से नासिक विजिट को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। लास्ट वीक वह दो दिन के लिए त्रियंबकेश्वर गए थे। उनको किसने परमिशन दी, इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। मंत्री ने पहले अक्षय को दी जाने वाली सुरक्षा पर जांच के लिए कहा था। अब नासिक डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से बात करने के बाद उनका कहना है कि नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। नहीं है जांच की जरूरत रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 2 जुलाई को अक्षय कुमार का हेलिकॉप्टर प्राइवेट हेलिपैड पर उतरा था। वह किसी लोकल रिसॉर्ट में रुके थे और बताया जा रहा था कि उनसे कमिश्नर सहित कई पुलिसवालों ने भी मुलाकात की। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें आने के बाद अक्षय को मिले वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई। मामले के तूल पकड़ते ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कहा था कि इस मामले पर जांच करवाई जाएगी। हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने बाद में बताया कि उन्हें पुलिस प्रटेक्शन देने में कोई नियम नहीं तोड़ा गया। शुरुआती जानकारी कर लेने के बाद उन्हें आगे जांच की जरूरत नहीं लग रही है। टीम ने कहा, अक्षय ने ली थी परमिशन रिपोर्ट के मुताबिक छगन भुजबल ने बताया कि उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से बात की थी। उन्होंने बताया कि अक्षय त्रियंबेकश्वर में एक डॉक्टर से मिलने आए थे। फ्लाइट मुंबई से आई थी तो इसकी जांच वहीं से की जानी चाहिए। वहीं अक्षय की टीम का कहना है कि वह हेल्थ रीजंस से वहां गए थे और उन्होंने जरूरी परमिशंस ले ली थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38qyKUg

No comments