Breaking News

Varun Dhawan ने की जरूरतमंदों की मदद, खातों में पैसे ट्रांसफर कर जलाया उनके घर चूल्हा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी(Corona epidemic) से लगे लॉकडाउन के दौरा में पूरी फिल्म इंडस्ट्री लॉकडाउन पर थी, इसकी वजह से लोग अपने घरों के अंदर थे, ऐसे में लोगों की ज़िंदगी काफी मुश्किल से भरी हो गई थी। बॉलीवुड में काम करने वाले हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी कि दिक्कत आ पड़ी थी, जिसे देखते हुए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan transfers money to bankground dancers' accounts) ने कई बैकग्राउंड डांसर्स की मदद का बीड़ा उठाया। दरअसल परेशानी में पड़े बैकग्राउंड डांसर्स ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें निर्माताओं और कलाकरों से मदद करने की अपील की थी।

वरुण धवन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वरुण ने अपने फैंस का धन्यवाद किया है सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और भरोसे के लिए। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन को आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में लोगों ने देखा था, यह फिल्म साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हुई थी, और उनकी अगली फिल्म 'कुली नं 1' आने वाली है। इस फिल्म में वे एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन डयरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में गोविंदा पर पिक्चराइज किए गए गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’0. भी रीक्रिएट किया जाने वाला है और लोकेशन बेंगलुरु में भेलपुरी के कई सारे स्टॉल्स के बीच का है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CqdmlS

No comments