Breaking News

अगले साल रिलीज होगी सलमान की 'राधे'?

लॉकडाउन लागू होने के पहले से ही अपने पनवेल के फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के कारण सलमान खान की अगली फिल्म '' भी रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म को पिछली ईद पर ही रिलीज हो जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी लगभग 1 हफ्ते की शूटिंग नहीं हो पाई है। अब सबसे पहले सलमान इसी फिल्म को पूरा करना चाहते हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की यह फिल्म 2021 में गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हो सकती है। एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया कि फिल्म की लगभग 10 दिन की शूटिंग बाकी है और अब फिल्म का एक गाना छोड़ा जा रहा है। सलमान खान अक्टूबर या नवंबर में वापस शूटिंग करेंगे। इस फिल्म को थिअटर्स में ही रिलीज किया जाना है इसलिए मेकर्स किसी भी जल्दी में नहीं हैं। इसलिए अब अगले साल जनवरी के आखिरी वीकेंड में इसे रिलीज किए जाने की प्लानिंग चल रही है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इसे 2021 की ईद पर रिलीज किया जाएगा। वैसे बता दें कि सलमान खान इस फिल्म के अलावा भी कई फिल्मों में काम करने वाले हैं। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के अलावा 'गन्स ऑफ नॉर्थ' और 'कभी ईद कभी दिवाली' के साथ ही टाइगर फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म भी आनी है। माना जा रहा है कि ये सभी फिल्में 2021 में ही पूरी की जानी हैं। अगर ऐसा मानें तो अगले साल में सलमान की लगातार 4 फिल्में रिलीज हो सकती हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kcrn8n

No comments