कंगना रनौत पहले ट्वीट पर हुईं ट्रोल तो किया दूसरा ट्वीट, लोग इस पर भी ले रहे मजे
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80112969/photo-80112969.jpg)
अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहने वाली सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर कंगना खुलकर अपने विचार रखती हैं और यहां उनके जितने समर्थक हैं लगभग उतने ही विरोधी भी। मंगलवार 5 जनवरी 2021 को कंगना ने के एक ट्वीट के जवाब में अपना विचार लिखा जिस पर कंगना रनौत को लोगों ने काफी किया। कंगना ने इन ट्रोल्स को जवाब देने के लिए दूसरा ट्वीट किया मगर लोग इस ट्वीट पर भी जमकर मजे लेने लगे। दरअसल कंगना रनौत ने शशि थरूर के ट्वीट के जवाब में जब ट्वीट किया तो लोगों ने कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दीं कि कंगना को हर बात पर नहीं बोलना चाहिए। कुछ लोगों ने कंगना को यहां तक कह दिया कि जिन मुद्दों की उन्हें समझ नहीं है, उन पर उन्हें नहीं बोलना चाहिए। इसके जवाब में कंगना ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा, 'बहुत से लोग हर मुद्दे पर मेरी बहस करने की क्षमता से जलते हैं कि कैसे मैं विरोधी के मनोविज्ञान की पर्तें निकाल कर किसी भी मुद्दे के भीतर एक्स-रे की तरह कैसे चली जाती हूं। जलिए या नाराज मत होइए, बल्कि अपनी बौद्धिक क्षमता को तीक्ष्ण करना शुरू कीजिए और अपने आसपास की चीजों को पूरी तरह समझने की कोशिश करें।' कंगना के इस ट्वीट पर लोगों ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट पर मजे लेने शुरू कर दिए। देखें, कुछ मजेदार रिस्पॉन्स: क्या लिखा था शशि थरूर ने? शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं कमल हासन के उस आइडिया का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि घर के काम को सैलरीड प्रफेशन का दर्जा दिया जाना चाहिए और राज्य सरकारों को इसके लिए घर का काम करने वाली महिलाओं को मासिक भत्ता दिया जाना चाहिए। इसके जरिए समाज में घर में काम करने वाली महिलाओं को पहचान और उनकी सेवाओं का मुद्रीकरण होगा, जिससे उनकी शक्ति, स्वायत्ता में वृद्धि होगी और यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नजदीक पहुंचने में मदद मिलेगी।' यह था कंगना का जवाब कंगना ने इसके जवाब में लिखा, 'हमारे प्यार और लैंगिगता को कीमत में न तोलें। अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत कीजिए। हमें अपनी छोटी सी दुनिया अपने घर की रानी बनने के लिए सैलरी की जरूरत नहीं है, सभी चीजों को व्यापार की तरह देखना बंद कीजिए। अपनी महिला के लिए पूरी तरह समर्पित हों क्योंकि उसे पूरी तरह आपकी जरूरत है केवल आपके प्यार, सम्मान या सैलरी की नहीं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3of2w5y
No comments