क्या होगी Sacred Games 3 की कहानी? नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खुलासे ने तोड़ा दिल!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080109463/photo-80109463.jpg)
Sacred Games 3, Nawazuddin Siddiqui Reveals There Is No Third Season: सेक्रेड गेम्स के फैन्स को जहां सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार है, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि तीसरा सीजन नहीं बनने वाला है, क्योंकि कहने को कहानी में अब कुछ नहीं रह गया है।
![क्या होगी Sacred Games 3 की कहानी? नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खुलासे ने तोड़ा दिल! क्या होगी Sacred Games 3 की कहानी? नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खुलासे ने तोड़ा दिल!](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80109463,width-255,resizemode-4/80109463.jpg)
'सेक्रेड गेम्स' उन चुनिंदा वेब सीरीज में से है, जिसने भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का कलेवर और फ्लेवर दोनों बदलकर रख दिया। इस पॉप्युलर सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दूसरा सीजन जहां खत्म हुआ, वहां लोगों की उत्सुकता बनी हुई कि क्या सरताज सिंह यानी सैफ अली खान शहर को बचा पाएगा? गणेश गायतोंडे की कहानी के पेंच भी अभी ठीक से सुलझे नहीं हैं? कुल मिलाकर सेक्रेड गेम्स-3 को लेकर बेताबी बनी हुई है। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ ऐसी बात कही है, जिससे फैन्स निराश हो सकते हैं।
'नहीं बनने वाला है सेक्रेड गेम्स 3'
!['नहीं बनने वाला है सेक्रेड गेम्स 3' 'नहीं बनने वाला है सेक्रेड गेम्स 3'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80109472,width-255,resizemode-4/80109472.jpg)
'सेक्रेड गेम्स' सीरीज के सबसे सबसे पॉप्युलर कैरेक्टर गणेश गायतोंडे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ही निभाया है। नवाज ने हाल ही खुलासा किया है कि सीरीज का तीसरा सीजन नहीं बनने वाला है। जी हां, आपने सही सुना। नवाज ने 'स्पॉटबॉय' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सेक्रेड गेम्स को दुनियाभर में जिस तरह सराहना मिली, हम में किसी ने उसकी कल्पना नहीं की थी। मुझे याद है कि मैं रोम में तनिष्ठा चटर्जी की फिल्म की शूटिंग कर रहा था। वहां भी बहुत से लोग सेक्रेड गेम्स की बात कर रहे थे।'
दो सीजन में निचोड़ ली पूरी कहानी
![दो सीजन में निचोड़ ली पूरी कहानी दो सीजन में निचोड़ ली पूरी कहानी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80109471,width-255,resizemode-4/80109471.jpg)
नवाजुद्दीन ने आगे कहा, 'वहीं हमने तय किया था कि हम इसका दूसरा सीजन करेंगे।' नवाज ने माना कि पहले सीजन की तुलना में दूसरा सीजन थोड़ा मायूस करने वाला था। शायद इसकी वजह यह थी कि पहले सीजन को लेकर जो ईमानदारी थी, वह दूसरे सीजन में थोड़ी कम थी। नवाज आगे कहते हैं, 'जहां तक बात तीसरे सीजन की है तो इसकी संभावना बहुत कम है। असली उपन्यास के आधार पर जितना भी कहा जाना था, हम दो सीजन में कह चुके हैं। विक्रम चंद्रा के नॉवल में अब कुछ नहीं बचा है, जिसे सीजन-3 में डाला जाए।'
कैरेक्टर्स को मिली खूब पॉप्युलैरिटी
![कैरेक्टर्स को मिली खूब पॉप्युलैरिटी कैरेक्टर्स को मिली खूब पॉप्युलैरिटी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80109470,width-255,resizemode-4/80109470.jpg)
नवाज यह भी मानते हैं कि सीरीज में उनका कैरेक्टर गणेश गायतोंडे बहुत पॉप्युलर हुआ। यह भी स्वीकार करते हैं कि गणेश के कई डायलॉग्स हद से ज्यादा चर्चा में रहे हैं। लेकिन वह इसका क्रेडिट नहीं लेना चाहते हैं। नवाज कहते हैं, 'मैं उस डायलॉग्स की पॉप्युलैरिटी का क्रेडिट नहीं ले सकता। मैंने उन्हें नहीं लिखा है। हिंदुस्तान में हम अक्सर डयलॉग्स के लिए ऐक्टर को क्रेडिट दे देते हैं।'
डायलॉग्स हिट तो क्रेडिट राइटर का
![डायलॉग्स हिट तो क्रेडिट राइटर का डायलॉग्स हिट तो क्रेडिट राइटर का](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80109469,width-255,resizemode-4/80109469.jpg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगे कहते हैं, 'यश चोपड़ा साहब की 'दीवार' में शशि कपूर साहब कहते हैं- मेरे पास मां है। लेकिन यह सलीम-जावेद की लिखी हुई लाइन है। इसलिए इसका क्रेडिट उन्हें जाना चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38eQH9T
No comments