Breaking News

'टाइगर 3' में इमरान हाशमी का जलवा, ऐक्‍शन वाली एंट्री के लिए मेकर्स खर्च कर रहे 10 Cr.

सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्‍टारर अपकमिंग फिल्‍म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में जबरदस्‍त स्‍टंट और ऐक्‍शन सीक्‍वंसेस देखने को मिलेंगे। ना सिर्फ सलमान और कटरीना बल्कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की भी फिल्‍म में हीरो वाली जबरदस्‍त एंट्री होगी। इमरान फिल्‍म में विलन के रोल में दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म के मेकर्स ने इमरान की एंट्री के लिए एक खास इंट्रोडक्‍टरी सीन तैयार किया है जिस पर 10 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस बारे में कन्‍फर्म करते हुए एक सूत्र ने बताया, 'सलमान खान की फिल्‍मों में ऐक्‍टर का इंट्रोडक्‍शन सीन सबसे जबरदस्‍त होता है। 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में उनकी एंट्री हाल के वर्षों में सबसे आइकॉनिक मानी गई है। ऐसे में मेकर्स 'टाइगर 3' में भी सलमान की एंट्री को लेकर का ध्‍यान रख रहे हैं।' लार्जर दैन लाइफ होगा इंट्रोडक्‍शन सूत्र ने आगे बताया, 'कुछ ऐसा ही कटरीना कैफ के भी साथ है जिनकी 'टाइगर जिंदा है' में बेहतरीन एंट्री थी। यही नहीं, इस बार विलन का भी लार्जर दैन लाइफ इंट्रोडक्‍शन होगा। डायरेक्‍टर मनीष शर्मा, प्रड्यूसर आदित्‍य चोपड़ा और स्‍टंट टीम ने इमरान हाशमी के लिए जबरदस्‍त ऐक्‍शन सीक्‍वंस डिजाइन किया है जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये आ रही है।' टाइगर की तरह पावरफुल होगा इमरान का रोल सूत्र ने यह भी बताया कि इमरान की ग्रैंड एंट्री का मकसद उन्‍हें ऐसे शख्‍स के रूप में पेश करना है जो कि टाइगर की तरह ही पावरफुल है। इमरान पाकिस्‍तान के आईएसआई एजेंट के रूप में दिखेंगे। इंट्रोडक्‍शन वाला सीन दोनों की लड़ाई के बेस को तैयार करेगा। यह ऐक्‍शन पैक्‍ड सीन आने वाले कुछ महीनों में शूट किया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WbTnBz

No comments