Breaking News

शिल्‍पा को शमिता शेट्टी का सपॉर्ट, बोलीं- बहुत मुश्‍किलों से गुजरी हो, ये वक्‍त भी गुजर जाएगा बहन

ऐक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों मुश्‍किलों में हैं और काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रही हैं। पॉर्न फिल्‍म केस में उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी से हर कोई सकते में है। इस बीच मामले पर ऐक्‍ट्रेस की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का रिऐक्‍शन आया है। शमिता ने शिल्‍पा और उनकी फिल्‍म 'हंगामा 2' की टीम के लिए एक नोट लिखा है। पहले पोस्‍टर शेयर करते हुए शिल्‍पा ने लिखा, 'हंगामा 2 में तमाम लोगों की मेहनत शामिल है। फिल्‍म को नुकसान नहीं होना चाहिए। तो आज, मैं आप सभी से रिक्‍वेस्‍ट करती हूं कि हंगामा 2 अपने परिवार के साथ देखें ताकि आपके चेहरे पर मुस्‍कुराहट आए।' शमिता ने क्‍या कहा? इसी पोस्‍ट को रीपोस्‍ट करते हुए शमिता ने अपनी बहन को चियर किया। उन्‍होंने लिखा, 'मुझे मालूम है कि तुमने इसमें काफी मेहनत की है.. पूरी टीम ने की है। लव यू और हमेशा तुम्‍हारे साथ हूं। जिंदगी में तुम बहुत से उतार-चढ़ाव से गुजरी हो और एक चीज मुझे मालूम है कि तुम मजबूत होकर उभरी हो। यह समय भी गुजर जाएगा डार्लिंग।' क्राइम ब्रांच की टीम ने की छापेमारी बता दें, फिल्‍म की डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग के बीच बीते शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम शिल्‍पा के घर राज कुंद्रा के साथ छापेमारी के लिए पहुंची थी। टीम कपल की दूसरी प्रॉपर्टीज पर भी गई और सबूत जुटाने के लिए छापेमारी की।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y6kUT8

No comments