'उमेश कामत ने राज कुंद्रा के लिए न्यूड शूट करने पर लालच दिया', एक और ऐक्ट्रेस ने किया दावा
() को पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बीती 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी बिजनेस का खुलासा होने के बाद कई स्ट्रगलिंग ऐक्ट्रेस सामने आ रही हैं और अपनी बात कह रही हैं। ऐसी ही एक स्ट्रगलिंग ऐक्ट्रेस () ने राज कुंद्रा के पीए (Umesh Kamat) पर पॉर्न बिजनेस में लाने के लिए लालच देने का आरोप लगाया है। निकिता फ्लोरा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे उमेश कामत ने पिछले साल नवंबर में राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट के लिए न्यूड शूट करने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया। उमेश कामत ने मुझे रोजाना 25 हजार रुपये देने की पेशकश की लेकिन मैंने न्यूड होकर शूट करने से इनकार कर दिया। हैरानी की बात कि अब दोनों गिरफ्तार हो गए हैं। भगवान का शुक्र है कि मैं राज कुंद्रा जैसे बड़े नाम के झांसे में नही आई, जिसने कई मासूम लड़कियों की वल्गर ऐक्ट का लालच दिया। झारखंड की एक लड़की का अपने पति से तलाक हो गया क्योंकि उसने उनके लिए शूटिंग की थी।' बताते चलें कि इससे पहले ऐक्ट्रेस श्रुति गेरा ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। श्रुति गेरा का कहना है कि इंडस्ट्री में नई ऐक्ट्रेसेज को ड्रग्स देकर पहले न्यूड वीडियो शूट किए जाते हैं और फिर उन्हें पॉर्न फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि राज कुंद्रा की कंपनी मॉडल्स और ऐक्ट्रेसेज से वेब शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाती थी, जबकि बाद में उन पर अश्लीलता की हद पार करने का दबाव बनाया जाता है। कुछ ऐक्ट्रेसेज ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि राज की कंपनी लोगों ने उनसे 'न्यूड ऑडिशन क्लिप' मांगे थे। बता दें कि राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। राज कुंद्रा को पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर गैरकानूनी तरीके से स्ट्रीम किए जाने का आरोप है। हालांकि राज कुंद्रा ने खुद पर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है और कहा है कि उनकी गिरफ्तारी गैर-कानूनी है। पुलिस ने अश्लील और पॉर्न फिल्में बनाने का मामला फरवरी 2021 में दर्ज किया था। इसके बाद मामले की जांच में पॉर्न फिल्में बनाने वाले रैकेट के तार राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से जुड़े पाए गए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iEelR4
No comments