तंगहाल और बीमार सविता बजाज की सोनू सूद ने की मदद, पहुंचाई ऑक्सिजन मशीन
फिल्म 'नदिया के पार' () में नजर आईं ऐक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) इन दिनों बदहाल स्थिति में हैं और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। पिछले दिनों ऐक्ट्रेस ने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताते हुए इलाज में मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कई सिलेब्रिटीज उनकी मदद के लिए आगे आए। सविता बजाज की देखभाल कर रहीं ऐक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने भी सविता बजाज की मदद की गुहार लगाई थी। कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद कर चुके सोनू सूद (Sonu Sood) अब सविता बजाज की मदद को आगे आए हैं और उन्होंने ऐक्ट्रेस को ऑक्सिजन मशीन दी है। 'आजतक' के साथ बातचीत में सोनू सूद ने बताया कि CINTAA के अलावा कई फैन्स ने मैसेज के जरिए उन्हें सविता बजाज के बारे में बताया था। तब उन्होंने नूपुर अलंकार से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह सविता बजाज के लिए ऑक्सिजन मशीन देंगे। पढ़ें: बताया जा रहा है कि सविता बजाज सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रही हैं। उन्हें ज्यादातर दिक्कत ऑक्सिजन की कमी से आ रही है। सोनू सूद ने बताया उन्होंने ऑक्सिजन मशीन उस अस्पताल में डिलीवर करवा दी है, जहां सविता बजाज का इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब-जब जरूरत पड़ेगी वह लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। पढ़ें: वहीं हाल ही 'आजतक' के साथ बातचीत में नूपुर अलंकार ने बताया था कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ है और कुछ दिनों बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नूपुर अलंकार ने बताया था कि सविता बजाज मुंबई की एक चॉल में जिस कमरे में रहती हैं, वहां कोई खिड़की नहीं है। पढ़ें: चूंकि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ है, इसलिए चॉल के उस कमरे में रहना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए उनके लिए वृद्धाश्रम की भी तलाश की जा रही थी, लेकिन कहीं जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में अब एक ऐसे घर की तलाश की जा रही है, जहां साफ हवा आती हो और सविता बजाज को वहां आराम से रखा जा सके। बता दें कि सविता बजाज ने अपने करियर में करीब 50 फिल्में की थीं। फिल्मों के अलावा उन्होंने कुछ टीवी शोज भी किए, जिनमें 'नुक्कड़', 'मायका' और 'कवच' जैसे टीवी सीरियल शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kNqc26
No comments