करीना के हॉट सीन पर भिड़ गए थे शाहिद कपूर और फरदीन खान? सुनाई थीं उल्टी-सीधी बातें
बॉलिवुड अधूरा है, अगर को-स्टार्स के बीच विवाद ना हों। ऐक्टर्स के बीच अक्सर बहस और झगड़े की खबरें सामने आती रहती हैं। ये स्टोरीज लोगों का काफी ध्यान खींचती हैं लेकिन शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen Khan) के बीच हुए झगड़े पर शायद किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्या था पूरा किस्सा, आइए जानते हैं...एक वक्त था जब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती थी। शायद इसी चक्कर में शाहिद और फरदीन खान (Fardeen Khan) का झगड़ा हो गया था।

बॉलिवुड अधूरा है, अगर को-स्टार्स के बीच विवाद ना हों। ऐक्टर्स के बीच अक्सर बहस और झगड़े की खबरें सामने आती रहती हैं। ये स्टोरीज लोगों का काफी ध्यान खींचती हैं लेकिन शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen Khan) के बीच हुए झगड़े पर शायद किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्या था पूरा किस्सा, आइए जानते हैं...
हॉट सीन को लेकर झगड़ा

शाहिद और फरदीन साल 2004 में आई फिल्म 'फिदा' में साथ नजर आए थे। फिल्म में फरदीन और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बीच एक हॉट सीन था जिसे लेकर सेट पर शाहिद और फरदीन की काफी लड़ाई हो गई थी। सूत्र बताते हैं कि मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों स्टार्स आपस में भिड़ गए। काफी समझाने के बाद चीजें नॉर्मल हुई थीं।
फरदीन ने माना, शाहिद से नहीं बनती

आईबीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फरदीन ने खुद माना था कि उनके और शाहिद के बीच टेंशन हो गई थी। उन्होंने कहा, 'हां, यह सच है। हम अच्छे दोस्त नहीं हैं। शाहिद और मेरी आपस में नहीं बनती है लेकिन यह कोई बड़ी लड़ाई नहीं थी। मैंने सुना कि वह मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रहा था। वह काफी इम्मच्योर (बचपना) है। उसे कुछ दिक्कतें थीं और मैंने कहा कि मेरे बारे में बात करना बंद कर दो।'
करीना को बताया पक्का दोस्त

फरदीन खान ने आगे कहा था, 'करीना और मैं पक्के दोस्त हैं। साथ में टाइम स्पेंड करने के दौरान ट्रस्ट और कम्फर्ट बहुत ज्यादा रहा लेकिन इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है।'
फिर शाहिद ने क्या कहा?

बाद में शाहिद कपूर ने इस बारे में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' पर बात की जब वह ईशा देओल के साथ पहुंचे थे। फरदीन के साथ झगड़े पर उन्होंने कहा, 'पर्सनली मेरा उनसे कोई झगड़ा नहीं है और अगर उन्हें कुछ दिक्कतें हैं तो वह मुझे कॉल कर सकते थे और इस बारे में बात कर सकते थे लेकिन उन्होंने मीडिया में बात करना चुना। अब मैं इस पर क्या कह सकता हूं।'
ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं फरदीन

फिलहाल, शाहिद फिल्मों में काफी अच्छा कर रहे हैं और मीरा राजपूत के पति हैं। करीना भी फिल्मी दुनिया में ऐक्टिव हैं और सैफ अली खान के साथ मैरिड लाइफ में खुश हैं। बात करें फरदीन की तो वह लंबे वक्त से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iFh4tz
No comments