प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का कुछ ऐसे हुआ था बाइक ऐक्सिडेंट, वीडियो वायरल
मई महीने में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा () के पति निक जोनस () के एक्सिडेंट की खबर सामने आई आई थी। निक के एक्सिडेंट के बाद कहा गया कि किसी टीवी शो की शूटिंग के सेट पर उनका एक्सीडेंट हुआ है। बाद में निक (Nick Bike Accident Video Viral) ने खुद इस बात की पुष्टि की थी शूटिंग के सेट पर नहीं बल्कि उनका बाइक एक्सिडेंट हो गया था। अब निक के एक्सिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निक बाइक से गिरते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में निक के बड़े भाइयों जो और केविन भी साथ में नजर आ रहे हैं। निक ने बताया था कि बाइक एक्सिडेंट में उनकी एक पसली टूट गई है। निक का बाइक एक्सिडेंट वाला वीडियो वायरल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक्सिडेंट के तुरंत बाद निक जोनस (Nick Jonas) के साथ 'बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स 2021' (Billboard Music Awards 2021) को होस्ट करने के लिए लंदन से लॉस एंजेलिस पहुंची थीं। इस ऑवार्ड शो के बाद प्रियंका ने निक के लिए इमोशनल कर देने वाला पोस्ट भी लिखा था। प्रियंका ने लिखा,'पति की तारीफ में लिखा गया पोस्ट। एक टूटी हुई पसली भी आपको रोक नहीं सकती। आप जो कुछ भी करते हैं, मुझे आप पर गर्व है बेबी। आपके काम करने का तरीका, हर चीज जानने की ललक, आप मुझे हर रोज प्रेरणा देते हैं। आई लव यू।' वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार राजकुमार राव और आदर्श गौरव के साथ फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था। इससे पहले वह शोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ नजर आ चुकी हैं। प्रियंका फिलहाल अपने हॉलिवुड फिल्मों की शूटिंग की वजह से लंदन में हैं और उन्होंने अभी तक अपने अगले बॉलिवुड प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BGmJIn
No comments