Breaking News

Pornography Case: राज कुंद्रा की कंपनी ने मॉडल से मांगे थे टॉपलेस वीडियो, ईमेल लीक में खुलासा

पॉर्न फिल्म (Pornography case) बनाने के मामले में हाल ही गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके कारनामों को लेकर रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्म बनाने और उन्हें पेड ऐप्स पर प्रसारित करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। तब से इस केस में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब इस केस में एक ईमेल सामने आया है, जिससे तहलका मच गया है। इस ईमेल से पता चला है कि हॉटशॉट्स() के कॉन्टेंट हेड ने दो लोगों- पारस रंधावा (Paras Randhawa) और ज्योति ठाकुर (Jyoti Thakur) से ईमेल के जरिए अपने एक प्रॉजेक्ट 'ख्वाब' के लिए बोल्ड वीडियो मांगे थे। किस तरह शूट, कहां कैमरा एंगल...सब जानकारी 'जी न्यूज' के पास हॉटशॉट्स ऐप (HotShots App) द्वारा किए गए ईमेल की डिजिटल कॉपी मौजूद है। यह ईमेल ऐप के मालिक ने 14 अगस्त 2020 को शाम 5:25 बजे भेजा गया था, जिसमें ऐप के मालिक ने यह भी बताया था कि उस प्रॉजेक्ट के लिए किस तरह का कॉन्टेंट चाहिए। उसे किस तरह शूट किया जाएगा और किस एंगल पर कैमरा रखा जाएगा। पढ़ें: लीड ऐक्ट्रेस को टॉपलेस होना होगा ईमेल में यह भी साफ-साफ लिखा है कि बोल्ड वीडियोज में जो लीड हिरोइन काम करेगी उसे टॉपलेस होना होगा और कैमरे पर अपनी बैक एक्सपोज करनी होगी। साथ भी यह भी स्पेसिफाई किया गया है कि सोशल मीडिया के लिए फिल्मों के अलग बोल्ड पोस्टर बनाए जाएंगे। कुछ नॉर्मल तो कुछ लैंडस्केप साइज वाले पोस्टर होंगे। कितना नॉर्मल और कितना हिस्सा बोल्ड, सबकी जानकारी इतना ही नहीं फिल्म 'ख्वाब' के लिए जो टीजर बनाए जाएंगे, वो कितने टाइम फ्रेम के होंगे, इसे लेकर भी विस्तार से बताया गया है। ईमेल में साफ लिखा है कि पहले नॉर्मल टीजर 5.15 सेकंड होगा और फिर उसके बाद 60 से 90 सेकंड का हिस्सा बोल्ड रहेगा, जिसे ऐप पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा 2-3 मिनट के नॉन-बोल्ड वीडियो सॉन्ग भी दिखाए जाएंगे। पढ़ें: वीडियो अप्रूव होने पर मिलते 3 लाख रुपये ईमेल में यह भी बताया गया है अगर हॉटशॉट्स की टीम ने पारस रंधावा और ज्योति ठाकुर द्वारा बनाए गए वीडियो को अप्रूव कर दिया तो उन्हे उनसे 3 लाख रुपये में खरीद लिया जाएगा। बोल्ड फिल्म में जो लीड ऐक्ट्रेस काम करेगी, उसके प्रोफाइल को लेकर भी कुछ जानकारी दी गई है। मसलन, वह अपनी इच्छा से बोल्ड सीन करने को राजी हो। सोशल मीडिया पर वह पॉप्युलर हो और उसकी स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस हो। बता दें कि इसी 'ख्वाब' प्रॉजेक्ट के बारे में राज कुंद्रा ने अपनी वॉट्सऐप चैट में भी जिक्र किया था। पॉर्नोग्राफी के इस पूरे मामले में सामने आए विवादित हॉटशॉट्स ऐप को साल 2020 में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर बैन कर दिया गया था। पढ़ें: ये 3 वॉटस्ऐप ग्रुप चला रहे थे राज कुंद्रा वहीं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से हुई पूछताछ में राज कुंद्रा ने कई राजों से पर्दा उठाया और बताया कि कैसे पॉर्न फिल्मों के बिजनस को चलाने के लिए उन्होंने 3 वॉट्सऐप ग्रुप तैयार किए गए थे। जानकारी के मुताबिक, पहला ग्रुप था HS-account जिसमें खुद राज कुंद्रा हॉटशॉट्स ऐप के कॉन्‍टेंट, सब्सक्राइबर, पेमेंट, ट्रांजेक्शन और पॉर्न बिजनस के प्रॉफिट से जुड़े हुए थे। दूसरा ग्रुप था HS-operation जिसमें किस तरह के पॉर्न की जरूरत है, कैसे शूट करना है, कलाकार कौन है, उनकी पेमेंट, पॉर्न फिल्म की एडिट, फाइनल कॉन्‍टेंट और फाइनल प्रिंट के साथ यूके बेस्ड केनरिंग कम्पनी को एफटीपी या लिंक भेजने जैसे काम होते थे। वहीं, तीसरा और सबसे अहम ग्रुप था HS take down जिसमें पॉर्न फिल्मों के कॉपीराइट और पायरसी की मॉनिटरिंग से जुड़ा काम होता था। राज कुंद्रा इन तीनों ग्रुप के ऐडमिन थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UFPZ1d

No comments