नए अंदाज में पेश होंगे छोटे परदे के पुराने धारावाहिक
आरती सक्सेना
आज के दौर में कोई भी ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहता। पैसों की किल्लत के कारण जहां बॉलीवुड के निर्माता पुरानी और दक्षिण फिल्मों के रीमेक पर निर्भर है, ऐसे ही टीवी वाले भी नई कहानियों पर धारावाहिक बना कर जोखिम लेने के बजाय पुराने धारावाहिकों की सीक्वेल बना कर सुरक्षित दांव खेलने की कोशिश में रहते हैं। हालांकि इन सीक्वेल सीरियलों मे कहानी और किरदार दोनों ही नए होते हैं लेकिन वे नाम पुराने सीरियल का इसलिए भी रख देते हैं ताकि पुराने सीरियलों की लोकप्रियता के कारण वे दर्शकों को अपने सीरियल की तरफ आकर्षित कर सकें।
पुराने धारावाहिक जो एक जमाने मे सुपर हिट थे, अब नए अंदाज में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसके कारण कर्लस चैनल का मशहूर सीरियल बालिका वधू का सीक्वेल प्रसारित किया जा रहा है। वहीं, ससुराल सिमर का 2 भी कर्लस चैनल पर प्रसारित हो रहा है। इतना ही नही सोनी चैनल भी जल्द ही बड़े अच्छे लगते हैं भाग 2 लेकर आ रहा है तो जी टीवी पर पवित्र रिश्ता का सीक्वेल भी प्रस्तुत होने के लिए तैयार है। बालिका वधू के सीक्वेल को लेकर जहां इस शो के कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला और अंविका गौर खुशी जाहिर करते नही थक रहे हैं।
वहीं, इसी के सीक्वेल के बालिका वधू 2 के नए कलाकार इस सीरियल को एक बार फिर उतना ही हिट करने की जिम्मेदारी के कारण इसे चुनौती मान कर चल रहे हैं और नर्वस भी हैं। इसी तरह जी टीवी का एक सीरियल काफी लोकप्रिय रहा है जिसका नाम है पवित्र रिश्ता। इस धारावाहिक की जोड़ी अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत को लोग आज भी नही भूले हैं। अब इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए जीटीवी एक बार फिर पवित्र रिश्ता पार्ट 2 लेकर आ रहा है। पवित्र रिश्ता में जहां एक बार फिर अंकिता लोखंडे एंट्री करने जा रही हैं, वही सुशांत की जगह पर कौन होगा, इस बात को लेकर भी दर्शक काफी उत्सुक हैं। खबरों की मानें तो सुशांत वाले रोल के लिए निर्माता ने महाभारत और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी फैम साहिर शेख को सुशांत वाले किरदार के लिए चुना है।
इसी तरह बड़े अच्छे लगते हैं 2 मे भी जहां एक बार दर्शक राम कपूर और साक्षी तंवर को साथ दिखने वाले हैं, वहीं इस सीरियल के नए कलाकार भी बेहद दिलचस्प हैं। साक्षी वाले किरदार के लिए दिशा परमार नजर आने वाली हैं जो कि हाल ही में बिग बॉस 14 फेम गायक राहुल वैद्य के साथ विवाह के बंधन मे बंधी हैं और इस सीरियल मे राम के किरदार कोआगे बढ़ाएंंगे नकुल मेहता जो टीवी का जाना-माना चेहरा हैं।
ससुराल सिमर का 2 की अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार जो सिमर का किरदार राधिका नाम से निभा रही हैं वे इस शो को लेकर बेहद रोमांचित हैं लेकिन साथ ही नर्वस भी हैं। ये सोच कर कि पता नही वे दर्शकोें की नजर में खरी उतर पाएंगी या नहीं। दर्शक राधिका और तान्या दोनों को ही बेहद पंसद कर रहे हैं। इन धारावाहिकों के अलावा छोटे परदे पर मन की आवाज प्रतिज्ञा 2, लेडीज स्पेशल 3, साथिया 2, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 2 प्रसारित हो रहे हैं।
हिट धारावाहिकों के सीक्वेल पर क्यों निर्भर हैं टीवी वाले?
एक जमाने मे हिट सीरियलों के अभी जितने भी सीक्वेल सीरियल बने वे सभी ज्यादा टीआरपी नहीं बटोर सके। जिसके कारण कुछ तो जल्द ही बंद हो गए और कुछ पुरी तरह फ्लाप रहे। जैसे बेहद 2, कवच 2, खिचड़ी 2 कसौटी जिंदगी की 2, संजीवनी 2, इस प्यार को क्या नाम दूं 3 , ना बोल तुम ना मैंने कुछ कहा 2, पुर्नविवाह 2 बह्रमराक्षस 2 सभी खास नही चले और फ्लाप हो गए। बावजूद इसके टीवी धारावाहिक निर्माता धड़ल्ले से पुराने सीरियलों की सीक्वेल बना रहे हैं। उन्हें उम्मीद हैं कि उनका यह दांव सही पड़ेगा। लेकिन ऐसा होता नही है। वे पुराने सीरियल भी इसलिए हिट हुए क्यों कि उनमें कुछ खास बात थी। कुछ नयापन था। फिल्म हो या टीवी धारावाहिक निर्माताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि अब दर्शक ज्यादा समझदार हैं और उनके पास ओटीटी के कारण एक नया माध्यम भी है।
The post नए अंदाज में पेश होंगे छोटे परदे के पुराने धारावाहिक appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3keCD58
No comments