Breaking News

खबर कोना: अमिताभ बच्चन जैसा समर्पित अभिनेता नहीं देखा : अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मेडे’ में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करना बेहतरीन अनुभव रहा। इस फिल्म में देवगन एक पायलट की भूमिका में हैं और बच्चन के किरदार का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। देवगन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘उनके साथ काम करने में खुशी हुई। मैंने इतना समर्पित अभिनेता पहले कभी नहीं देखा, हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार वे सेट पर होते हैं तो वे रिहर्सल करते रहते हैं, सीन के बारे में सोचते रहते हैं। यह अद्भुत है।’ इससे पहले देवगन ने 2008 में आई फिल्म ‘यू मी और हम’ और 2016 में आई ‘शिवाय’ का निर्देशन किया था। उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय अभिनेता के साथ उनके संबंध अभिनेता-निर्देशक के रिश्ते से कहीं अधिक है। देवगन ने कहा, ‘मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब मैं बच्चा था। इसलिए उनसे जो भी सीखना था, मैंने तभी सीख लिया होगा। यह मेरे भीतर है। उनके साथ एक अलग तरह का रिश्ता है।’ फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और अंगिरा धर ने भी काम किया है और इसकी शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई।

जनवरी 2023 में रिलीज होगी ऋत्विक-दीपिका की फाइटर

बॉलीवुड अभिनेता ऋत्विक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म फाइटर अब 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम18 स्टूडियोज ने यह घोषणा की। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी। फाइटर देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है। वायकॉम 18 स्टूडियोज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, ‘गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएं। इसमें ऋत्विक रोशन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगे।’

फिल्मों में गानों के इस्तेमाल को देखकर होती है निराशा : जावेद

दिग्गज गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर का मानना है कि मौजूदा दौर के फिल्मकार अपनी फिल्मों में गानों का इस्तेमाल कहानी को बेहतर बनाने के लिए नहीं बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि उन पर फिल्म के गानों के जरिए अधिक कमाई करने की जिम्मेदारी होती है। ‘सिलसिला’ (1981), ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘दिल चाहता है’, कल हो ना हो और ‘गली बॉय’(2019) जैसी शानदार फिल्मों के गीत लिख चुके जावेद अख्तर का कहना है कि फिल्मकारों को गानों को फिल्म की पटकथा से जोड़ने में शर्म आती है इसलिए भी वे ऐसा करने से बचते हैं। मौजूदा दौर की फिल्मों में कहानी को तेजी से रूपहले पर्दे पर दिखाने का प्रचलन बढ़ा है, जिसका सीधा प्रभाव फिल्म के गीतों पर पड़ता है। जावेद अख्तर ने कहा, ‘मौजूदा दौर में जिंदगी की रफ्तार के साथ फिल्मों की रफ्तार भी बढ़ी है जिसके परिणामस्वरूप संगीत की रफ्तार में भी तेजी आई है। बहुत तेज संगीत में शब्दों को समझ पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। गानों के शब्दों को गहराई से तभी समझा जा सकता है, जब संगीत की गति मध्यम हो। मौजूदा दौर का संगीत गानों के बोल को अधिक महत्व नहीं देता।’

रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ में नजर आएंगे अभिमन्यु सिंह

अभिनेता अभिमन्यु सिंह सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘अन्नाथे’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण कर रहे सन पिक्चर्स ने शनिवार को यह घोषणा की। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की पटकथा शिवा ने लिखी है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। वह ‘सिरुथल’, ‘वेदलम’ और ‘विश्वासम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सन पिक्चर्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंह के इस फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की। ‘अन्नाथे’ में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज समेत अन्य कलाकार हैं। सिंह ‘रक्तचरित्र’, ‘ आइ एम’, ‘मॉम’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ , ‘गुलाल’, ‘जन्नत’ और ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘अन्नाथे’ इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है।

The post खबर कोना: अमिताभ बच्चन जैसा समर्पित अभिनेता नहीं देखा : अजय देवगन appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2W7uaZ5

No comments