Breaking News

कटरीना कैफ-विकी कौशल का दिवाली के दिन हो गया रोका, कबीर खान के घर हुआ फंक्शन

पिछले काफी दिनों से और की शादी की चर्चा चल रही है। अब खबर है कि एक निजी फंक्शन में इन दोनों का रोका हो गया है। यह फंक्शन डायरेक्टर के घर पर मुंबई में हुआ था। दिवाली के दिन हुए इस फंक्शन में कटरीना और विकी के परिवार शामिल हुए थे। दिवाली के दिन को शुभ मानते हुए दोनों ही परिवारों ने इस दिन रोका करने का फैसला किया। हमारे सहयोगी ETimes को सूत्रों ने बताया कि रोका की सेरिमनी में आने के लिए विकी और कटरीना ने अलग-अलग कारों में आना बेहतर समझा ताकि वह फटॉग्रफर्स और मीडिया की नजर में न आएं। हमने आपको पहले ही बता दिया है कि दोनों की शादी दिसंबर में हो सकती है और इसका वेन्यू राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट होगा। रोका सिरेमनी में केवल परिवार के लोग शामिल हुए थे। विकी की तरफ से उनके पैरंट्स और भाई सनी कौशल शामिल हुए जबकि कटरीना की तरफ से उनकी मां सुजैन और बहन ईसाबेल शामिल हुई थीं। कबीर खान ने दोनों परिवारों का अपने घर पर स्वागत किया। हालांकि इसकी खबर विकी या कटरीना किसी ने जाहिर नहीं की है। कटरीना और विकी ने दिवाली के दिन अपनी अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि इसमें कटरीना के हाथ में अंगूठी दिखाई दे रही है जो अक्सर उनके हाथ में नजर नहीं आती है। हालांकि कटरीना पहले ही शादी की खबरों से इनकार कर चुकी हैं लेकिन ऐसा लगता है कि शादी की तैयारियां पूरे जोर पर चल रही हैं। कहा जा रहा है पहले विकी और कटरीना विदेश में शादी करना चाहते थे लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने राजस्थान में शादी करने का फैसला किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ETtpnh

No comments