'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिले नए 'नट्टू काका'? वायरल हो रही यह तस्वीर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () में नट्टू काका (Nattu Kaka) का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर घनश्याम नायक () का 3 अक्टूबर को निधन हो गया था। घनश्याम नायक, 'तारक मेहता' के लॉन्च के वक्त से ही इससे जुड़े हुए थे और बच्चों से लेकर बड़ों तक के फेवरिट रहे। 'नट्टू काका' के रोल में उन्हें रिप्लेस कर पाना मुश्किल है। इसी बीच खबर है कि मेकर्स को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta new ) के लिए नए नट्टू काका मिल गए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि 'तारक मेहता' के लिए नए नट्टू काका मिल गए हैं और यह उन्हीं की तस्वीर है। हालांकि मेकर्स ने अभी इसे लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। नए नट्टू काका की इस तस्वीर को शो से जुड़े एक इंस्टाग्राम फैन क्लब ने शेयर किया है। तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक शख्स इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर बैठा है। फैन क्लब का दावा है कि यही नए नट्टू काका हैं। हालांकि अभी इन दावों पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। नट्टू काका यानी घनश्याम नायक पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे, जिसका इलाज चल रहा था। बीते साल उनके गले से सर्जरी के दौरान 8 गांठें भी निकाली गई थीं। हालांकि गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद नट्टू काका लगातार काम करते रहे। घनश्याम नायक 13 सालों से 'तारक मेहता' का हिस्सा थे। उनके डायलॉग खूब मशहूर थे। वह ऐक्टिंग को लेकर इतने दीवाने थे कि आखिरी सांस तक काम करना चाहते थे। उनकी आखिरी इच्छा थी कि वह मेकअप पहनकर ही मरें। पढ़ें: घनश्याम नायक ने 350 से भी ज्यादा टीवी सीरियल और करीब 250 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया था। बॉलिवुड में वह ढेरों फिल्मों में दिखे। इसके अलावा उन्होंने 100 गुजराती नाटकों में भी काम किया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/300Vsmg
No comments