Breaking News

कटरीना ने अक्षय के पैर छूकर मांगी माफी, इस कारण नाराज दिखे ऐक्टर!

'द कपिल शर्मा शो' () में इस हफ्ते कटरीना कैफ () और अक्षय कुमार () अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के प्रमोशन के लिए पहुंचे। अक्षय और कटरीना ने एक-दूसरे से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए तो वहीं खूब खिंचाई भी की। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि कटरीना ने अक्षय के पैर भी छू लिए। दरअसल कटरीना ने जब कपिल के शो में स्टेज पर एंट्री की तो उन्होंने अक्षय के अलावा सबको विश किया। यह देख अक्षय नाराज दिखे और उन्होंने तुरंत ही सबके सामने यह बात उठाई। अक्षय ने कहा, 'आप लोगों ने एक बात नोट की? जैसे आई, सबको हैलो बोला। आपको (अर्चना पूरन सिंह) को नमस्ते बोला। आपसे (कपिल शर्मा) मिली। मुझे मिली ही नहीं। ये देखो, ये है सीनियर्स की रिसपेक्ट।' यह सुनकर कटरीना भी मानती हैं कि उन्होंने गलती की और बोलती हैं, 'नहीं, नहीं सही बात है।' इतना कहकर वह अक्षय के पैर छू लेती हैं। यह देखकर सभी हंस पड़ते हैं। पढ़ें: कपिल के शो में अक्षय और कटरीना ने 'सूर्यवंशी' के शूट से जुड़े किस्से भी सुनाए। अक्षय ने बताया कि एक सीन में कटरीना ने उन्हें सच में थप्पड़ मार दिया था। 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को रिलीज हुई है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आए। 'सूर्यवंशी' दूसरे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने रेकॉर्ड बना दिया। उस दिन इस फिल्म ने 26.29 करोड़ की कमाई की।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CQwKTA

No comments