केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दिलो-दिमाग में बैठ चुका है यह फिल्मी डॉयलॉग, करण जौहर की गुजारिश पर सुनाया
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। ये समारोह 20 नवंबर से गोवा में शुरू हुआ है जो 28 नवंबर तक चलेगा। कोरोना महामारी के बाद गोवा में ऐसा आयोजन पहली बार किया गया। इस दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर ने अनुराग ठाकुर से हिंदी सिनेमा के ऐसे किसी पसंदीदा डायलॉग के बारे में पूछा जो उनके जेहन में बस चुका है।
फिल्म निर्माता करण जौहर के सवाल पर दिलचस्प अंदाज में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा, ‘अच्छा हुआ, आपने ये नहीं पूछा कि ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर। लेकिन 130 करोड़ के भारत में, जो दुनिया का सबसे ज्यादा फिल्म बनाने का गौरव प्राप्त हो, वहां एक-दो डायलॉग बोलना उचित नहीं होगा।’
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कुछ याद रह जाते हैं पल, शायद फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का डायलॉग होगा- मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं, ना दिखाई देते हैं। मुझे केवल एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया- चक दे इंडिया।” अनुराग ठाकुर के ये कहते ही वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगे।
52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज
इसके पहले, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 52वां संस्करण शनिवार को गोवा में सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की जमावड़े के बीच हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और मनीष पॉल ने की।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ावा देकर कंटेंट निर्माण, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत को ‘पावरहाउस’ बनाना है।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य अपने युवाओं की अपार प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाना है। हमारा लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र, फिल्म समारोहों के लिए एक गंतव्य और फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है। आखिरकार, भारत कहानीकारों का देश है, संसाधनों का धनी है, आज दुनिया भारत की कहानी सुनना चाहती है।’’
The post केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दिलो-दिमाग में बैठ चुका है यह फिल्मी डॉयलॉग, करण जौहर की गुजारिश पर सुनाया appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3nDPwZ2
No comments