सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख मंथन करते दिखे PM मोदी, वायरल Photos पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह उनके साथ मंथन करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सीएम योगी भी ध्यान से उनकी बातें सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक नया भारत बनाना है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इन तस्वीरों पर अब भाजपा नेताओं, सांसदों सहित पत्रकार और आम लोग भी खूब ट्वीट कर रहे हैं। भाजपा आंध्रप्रदेश के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “मजबूत कंधे पर मजबूत हाथ।” गोरखपुर सांसद रवि किशन ने तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “नया भारत।”
भाजपा के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “तू न थकेगा कबी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ।” पत्रकार अखिलेश शर्मा ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर ट्वीट किया, “इमेज ऑफ द डे…”
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों पर आए ट्वीट यहीं नहीं रुके। भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने लिखा, “भारत मां के महान सपूत।” वहीं पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने लिखा, “ये तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं।” इस तस्वीर पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी भी ट्वीट करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा, “अच्छा तो हम चलते हैं।”
आप नेता संजय सिंह ने उनकी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “सर चुनाव के पहले कभी आप पैदल हो जा रहे हैं, कभी पीठ दिखा रहे हैं। ये शुभ संकेत नहीं है।” राजनैतिक दिग्गजों के अलावा आम लोग भी इन तस्वीरों पर कमेंट करने से पीछे नहीं रहे। पत्रकार नरगिस बानो ने लिखा, “अच्छा मतलब आने वाले चुनाव में झोला उठाकर जाने की तैयारी है।”
डॉक्टर आनंद लमोरिया नाम के यूजर ने सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “थोड़ा दूर निकल जाना और वापिस मत आना महोदय जी।” एक यूजर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “अगली बार अमित मालवीय को भी राज्य सभा की टिकट दे दें या अभी और इंतजार करवाएं।”
The post सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख मंथन करते दिखे PM मोदी, वायरल Photos पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3CCmGg0
No comments