Breaking News

मोदी जी को टीम इंडिया का कोच होना चाहिए- कृषि कानून वापस लेने पर कॉमेडियन ने कंगना रनौत पर ऐसे कसा तंज- देखें Video

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है, साथ ही यह भी बताया है कि महीने के अंत में शुरू होने वाले संसदीय सत्र में वह कानून वापसी की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। उनके इस फैसले से जहां किसानों में खुशी की लहर है तो वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत नाराज नजर आई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पीएम मोदी के फैसले का विरोध जताया था। वहीं हाल ही में कॉमेडियन सलोनी गौर ने कंगना रनौत की मिमिकरी करते हुए उनपर तंज कसा है।

सलोनी गौर ने वीडियो में मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड सिंगर रेहाना का भी जिक्र किया है। सलोनी गौर ने कंगना रनौत बन कृषि कानूनों की वापसी पर रिएक्शन दिया और कहा, “कल एक बहुत बड़ा स्टेप लिया गया, इतना बड़ा स्टेप की एक ही स्टेप में 10 हजार स्टेप पूरे हो गए। कल कृषि कानून वापस लिए गए।”

सलोनी गौर ने वीडियो में कंगना रनौत की एक्टिंग करते हुए आगे कहा, “जिस देश में फार्म हाउस पिज्जा वापस नहीं होता, वहां कृषि कानून वापस ले लिए गए। दिलजीत आज तो बहुत खुश होगे तुम। चलो मुझे माफ करो और पंचतारा होटल में न सही, परांठे खिलाने मुझे मूर्थल ही ले चलो। अब तो जाम भी नहीं मिलेगा। टिकैत भाईसाहब से मैं कहना चाहूंगी कि टाइमपास के लिए वह अपने फोन में पब्जी डाउनलोड कर लें।”

सलोनी गौर ने मामले पर बात करते हुए आगे कहा, “अब हमें रेहाना से भी कोई दिक्कत नहीं है। प्रधानमंत्री जी जब ऐसे मास्टरस्ट्रोक लगाते हैं तो लगता है कि राहुल द्रविड की जगह उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम का कोच होना चाहिए। वो तो पक्का पांड्या की बैटिंग भी सुधार देंगे।” बता दें कि कंगना रनौत के अलावा न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा भी कृषि कानूनों की वापसी पर नाराज नजर आए थे।

सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर नाराजगी जाहिर की थी और बाद में वीडियो भी साझा किया था। अपने वीडियो में सुशांत सिन्हा ने पीएम मोदी पर भड़कते हुए कहा था कि कश्मीरियों को आप धरा 370 हटाने की वजह नहीं समझा पा रहे हैं तो वो भी वापस ले लिए। कल को अगर 20 लाख लोग इनकम टैक्स न देने के लिए खड़े हो जाते हैं तो क्या वो भी वापस कर देंगे।

The post मोदी जी को टीम इंडिया का कोच होना चाहिए- कृषि कानून वापस लेने पर कॉमेडियन ने कंगना रनौत पर ऐसे कसा तंज- देखें Video appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3oLJyET

No comments