BJP की भाषा बोल रहे अजय देवगन- हिंदी वाले बयान पर भड़के कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, CM ने खोल दिया मोर्चा
अजय देवगन और साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप के बीच हिंदी वाले बयान को लेकर छिड़ी बहस पर अब सियासत शुरू हो गई है। साउथ के तमाम नेता अजय देवगन की खिंचाई कर रहे हैं। कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री भाजपा के बसवराज बोम्मई ने भी हिंदी भाषा विवाद पर टिप्पणी की है।
साउथ के नेता ने की अजय देवगन की निंदा: बसवराज बोम्मई ने कहा, ”सुदीप ने जो कहा वो सही है। राज्यों के गठन के बाद, उनकी अपनी क्षेत्रीय भाषाएं थीं, उन मातृभाषाओं को राज्यों में महत्वता मिल गई है।”
”हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।” कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी अजय देवगन के ट्वीट की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हिंदी कभी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं थी।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल ( सेक्यूलर ) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,”अभिनेता किच्चा सुदीप का ये कहना सही है कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है। उनके बयान में गलती खोजने की कोई बात नहीं है। अभिनेता अजय देवगन स्वभाव में न केवल हाइपर हैं बल्कि अपने अजीब व्यवहार को भी दर्शाते हैं।”
एक्टर को बताया अज्ञान: इनके अलावा अभिनेता-राजनेता रम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने भी अजय देवगन की खिंचाई की है। अजय देवगन के हिंदी वाले ट्वीट पर रम्या ने लिखा,”नहीं, हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। अजय देवगन आपकी ये अज्ञानता चौंकाने वाली है। ये बहुत अच्छा है कि केजीएफ पुष्पा और आरआरआर जैसी फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। कला में कोई भाषा बाधित नहीं है। कृपया हमारी फिल्मों का उतना ही आनंद लें जितना हम आपकी फिल्मों का आनंद लेते हैं।”
सोनू सूद ने कहा भारत की केवल एक भाषा है: इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अजय देवगन का समर्थन किया है। एक इंटरव्यू में अजय और किच्चा के इस विवाद पर सोनू सूद ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि हिंदी को सिर्फ राष्ट्रभाषा कहा जा सकता है। भारत की एक भाषा है, जो मनोरंजन है। इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। अगर आप लोगों का मनोरंजन करते हैं, तो वे आपसे प्यार करेंगे, आपका सम्मान करेंगे और आपको स्वीकार करेंगे।”
ऐसे शुरू हुआ विवाद: साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप ने फिल्म ‘आर: द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर’ के लॉन्च इवेंट में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। इसपर अजय देवगन ने ट्विटर के जरिए उनसे सवाल किया था कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो? इसके बाद ट्विटर पर साउथ और नॉर्थ को लेकर लंबी चौड़ी जंग छिड़ गई।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/ftT48nh
No comments