Breaking News

ये नरेन्द्र मोदी को हराने का प्लान बेच रहे थे- प्रशांत किशोर के ट्वीट पर पत्रकार ने कसा तंज, फिल्ममेकर ने भी मारा ताना

पिछले दिनों प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं खूब हुईं। अंत में उन्होंने खुद कह दिया है कि कांग्रेस को मुझसे ज्यादा, अच्छे नेतृत्व और इच्छाशक्ति की जरूरत है। अब प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि वो जनता को मूड और जरूरत समझने के लिए लोगों के बीच में जाएंगे तो पत्रकार सुशांत सिन्हा और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने प्रशांत किशोर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि वो अब लोगों के बीच जाएंगे और लोगों के मुद्दों को समझेंगे। यानि वो कांग्रेस को नरेन्द्र मोदी को हराने का प्लान बेच रहे थे बिन जाने की लोगों के मुद्दे क्या हैं और लोग चाहते क्या हैं। बच गई कांग्रेस तो।’

सुशांत सिन्हा के ट्वीट के पर जवाब देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा कि ‘इसका तो डिपॉजिट जब्त होगा! बोलबच्चन होना और जमीनी हकीकत को जानने में बहुत अंतर होता है।’ प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर और भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पत्रकार अनिल सिंह ने लिखा कि ‘एक-दो तुक्के सही लग जाते हैं तो कुछ लोग खुद को भगवान समझने लगते हैं और हैरानी की बात यह है कि लोग उसको भगवान मानने भी लगते हैं।’ मनु त्यागी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब फ्री-फ्री-फ्री का फंडा हिट है तो प्रशांत किशोर की जरूरत ही क्या है। उन्हें तो हाल ही के चुनाव परिणामों से ही सीख लेनी चाहिए और जनता के बीच जाकर लोगों का वक्त जाया नहीं करना चाहिए।’

रवि मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे भाई, कांग्रेस को सत्ता वापसी के टिप्स बता रहे थे लेकिन कुछ जमा नहीं और उल्टे जमीर पर बात आ गई। कुछ साल पहले भी ऐसा बयान दे चुके है। अबकी शायद पार्टी बनाकर सत्ता पलटने की बात चल रही होगी।’ अरविंद विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नहीं, मेरे ख्याल से प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने कि फिराक में है। शायद नीतीश कुमार के उतराधिकारी बन जाएं ?’

राजेश जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर ये खबर सही है तो बहुत ही सुखद खबर है। जनता को बेवकूफ बनाने के नाम पर प्रशांत किशोर ने पॉलिटिकल पार्टीज से बहुत कमाया है। अब जनता उनसे अपने हक का हिसाब ले लेगी।’ अमरनाथ कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये कोई रणनीतिकार नहीं है, आपदा में अवसर ढुंढते हैं।’



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/Ce3OXST

No comments