विवेक अग्निहोत्री-अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद में घसीटा शशि थरूर की दिवंगत पत्नी का नाम तो भड़क गए कांग्रेस नेता, दिया ऐसा जवाब
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को मलेशिया ने भड़काऊ बताते हुए बैन कर दिया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसका मजाक उड़ाया था तो फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने उनपर तीखी टिप्पणी की थी। दोनों ने थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर का भी नाम लिया था। अब थरूर ने इस मामले में अपनी पत्नी का नाम घसीटने पर नाराजगी जाहिर की है और पलटवार किया है।
शशि थरूर ने विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर को जवाब देते हुए लिखा, ‘इस मामले में मेरी स्वर्गीय पत्नी सुनंदा को लाना घिनौना और निंदनीय है। मुझसे ज्यादा सुनंदा के विचारों के बारे में कोई नहीं जानता है। मैं उनके साथ सोपोर के पास बोमई गांव में उनके पुश्तैनी घर के अवशेष देखने भी गया था। वहां मैंने उनके आस पड़ोस में रहने वाले लोगों और दोस्तों से बात की थी, जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों धर्म के लोग थे। मेरी पत्नी नफरत में नहीं बल्कि सुलह और एकता में भरोसा रखती थीं।”
कहां से हुई थी मामले की शुरुआत? दरअसल, मलेशिया सरकार ने द कश्मीर फाइल्स को प्रतिबंधित कर दिया। फिल्म को बैन करने के पीछे तर्क दिया था कि इसमें एकतरफा सच दिखाया गया है। मुस्लिमों का एक ही पक्ष है और फिल्म भड़काऊ है। इससे समाज में वैमनस्य पैदा हो सकती है। फिल्म पर बैन के बाद तिरुवंतपुरम से सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर भाजपा और विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था,’जिस फिल्म को भारत की सत्ताधारी पार्टी द्वारा प्रचारित किया जा रहा था, उसको सिंगापुर में प्रतिबंधित कर दिया गया है।’
इसपर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और फिल्म में लीड रोल करने वाले अनुपम खेर ने तीखी टिप्पणी की थी। विवेक अग्निहोत्री ने पूछा था कि क्या आपकी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर भी कश्मीरी थीं? वहीं, अनुपम खेर ने कहा कि, ‘कश्मीर हिंदूओं के नरसंहार के प्रति आपकी निष्ठुरता बहुत दुखद है। कम से कम आपको सुनंदा की खातिर कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी। न कि फिल्म के प्रतिबंधित होने पर खुश होते।
300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है फिल्म: बाद में शशि थरूर ने खेर और अग्निहोत्री का नाम लिए बगैर कहा था कि उन्होंने सिर्फ तथ्यात्मक खबर ट्वीट की थी और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी।’ बाद में जब उनकी पत्नी का नाम लिया गया तो उन्होंने पलटवार किया।
आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। वर्ल्डवाइड 337 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन से ही दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक वर्ग फिल्म की तारीफ कर रहा है, तो दूसरा इसे प्रोपगेंडा करार दे रहा है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/xArq6sh
No comments