Breaking News

सरकार से सवाल करते हैं तो इंडिया में हमें एंटी नेशनल कहते हैं- बोलीं स्वरा भास्कर, लोग कर रहे खिंचाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपना एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें वो सरकार और आम जनता के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ स्वरा ने कैप्शन में लिखा,”मेरे पाखंड के मशहूर किस्से।” स्वरा के इस ट्वीट पर कई लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

‘वॉइस ऑफ अमेरिका- उर्दू’ को दिए एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर से पाकिस्तान के दौरे के बारे में पूछा गया। एक्टर ने कहा कि आप जब पाकिस्तान आईं थी तो आपने पाकिस्तान के बारे में अच्छी-अच्छी बातें की, जिससे पाकिस्तानी काफी खुश हुए। लेकिन जब आप भारत वापस गईं तो आपने पाकिस्तान की नाकामियों के बारे में बात की। जिससे काफी लोगों के दिल दुखे हैं।

इसपर स्वरा ने कहा,”दो चीजें होती हैं, जो हुकुमत होती है या जो सरकार होती है वो लोगों या देश के बराबर नहीं है। वो अलग-अलग है। ये जो हम सबको एक तराजू में तोल देते हैं, जो भारत में भी लोग करते हैं। अगर आप सरकार के खिलाफ कुछ कह रहे हो तो लोगों को लगता है हम एंटी नेशनल हैं। अगर हम अपनी सरकार से या हुकुमत से सवाल करते हैं या उनकी गलती गिनवाते हैं, तो लोग गद्दार या एंटीनेशनल कहने लगते हैं। मैं इस सोच को सिरे से खारिज करती हूं, क्योंकि दुनिया की हर हुकुमत ने गलत काम किए हैं और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है।”

स्वरा ने आगे कहा,”मुझे नहीं लगता कि लोगों को उनकी हुकुमत के एक्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हुकुमत और लोग एक होते हैं।” इसके अलावा स्वरा ने मुंबई अटैक को लेकर पाकिस्तान सरकार से सवाल भी किया।

स्वरा के इस ट्वीट पर क्रेजी अल्फा नाम के यूजर ने लिखा,”अबे सवाल करती सरकार से तो कोई नहीं कहता, तुम तो देश के ही खिलाफ चल जाती हो, देश के खिलाफ नारेबाजी करती हो।” सुनीता भाटिया ने लिखा,”आपने सिर्फ हिंदुओं के खिलाफ बदतमीजी की है।”

बता दें कि स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। वो मोदी सरकार के कई फैसलों पर भी सवाल उठाती हैं। जिसके लिए उनको कई बार गद्दार और एंटी नेशनल तक कहा गया है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/4tMG8V9

No comments