Breaking News

हमने कभी सोचा नहीं था कि हमपर आंसू गैस के गोले दागे जाएंगे- कश्मीरी पंडितों पर कार्रवाई पर भड़क गये फिल्ममेकर

कश्मीर में राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों में जबरदस्त आक्रोश है। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस पर दुःख व्यक्त करते हुए तंज कसा है।

ट्विटर पर अशोक पंडित ने लिखा कि “हमने जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि हम पर टीयर गैस और वॉटर कैनन दागे जाएंगे। आज यह साबित हो गया है कि हमारे देश में बंदूक उठाने वाले की देशबखतों से ज्यादा इज्जत होती है! यह दिन कश्मीरी हिंदुओं के लिए काला दिवस था।’ सोशल मीडिया पर लोग अशोक पंडित के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अजय कुमार खेमका नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबका नम्बर आएगा चिंता मत कीजिए, क्योंकि सबको मूर्ख बनाकर या पैसे पर खरीदकर बस इनको कुर्सी चाहिए।’ अमरनाथ कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति करती है। कुछ नहीं किया, पंडितों को सिर्फ इस्तेमाल किया।’ सुनील कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिर्फ इमोशनल होने से काम नहीं चलता, थोड़ा सब्र भी करना पड़ता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ’70 साल जरुर लगे लेकिन धारा 370 और 35ए हटाया गया और थोड़ा सा इन्तजार कीजिये, रही सही गंदगी भी साफ हो जायेगी।’

ब्रजेश पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कमजोर की कोई आवाज नहीं होती, हक छीनने वाले पूजे जाते है, भीख मांगने वाले नहीं।’ विवेक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसका जिम्मेदार कौन ? अब आप किस पर थोपेंगे ये राजनीतिक स्वांग?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सर क्या कुछ भी बोल रहे हो आप। जितना आप लोगों के लिए 2014 के बाद सोचा और किया गया है, इतना कभी पहले किसी ने सोचा भी था। गोली मारने वालों को तुरंत निपटाया जा रहा है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘हमारे कश्मीर हिंदू भाइयों के लिए आवाज उठाने के लिए अशोक भाई को सलाम। यह दुःख की बात है कि आज कोई भी सरकार कश्मीरियों को सुरक्षा देने को तैयार नहीं है।’ वीणा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मोदी सरकार अब सेक्युलर हो गई, उससे सिर्फ हिंदू का वोट चाहिए था सत्ता में आने के लिए। अब वो शांतिप्रिय लोगों के दुःख देख कर दुःखी हो रही हो।’



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/GVfnEIb

No comments