Breaking News

घुटने टेकतीं बालीवुड की फिल्में व दक्षिण से उठती कठिन चुनौती

आरती सक्सेना

दो साल में वैसे ही फिल्म उद्योग की हालत कोरोना के कारण खराब थी। अब जबकि स्थिति कुछ सामान्य हुई है और फिल्में रिलीज हो रही हैं तो ऐसे में बुरी खबर भी आ रही है। बड़े बजट की या अच्छी बालीवुड फिल्में बाक्स आफिस पर धराशाई हो रही हैं। हालांकि पुष्पा, केजीएफ 2, सूर्यवंशी, आरआरआर जैसी कुछ फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया लेकिन जिन फिल्मों से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं जैसे जर्सी, रनवे 34 , हीरोपंती2 आदि बाक्स आफिस पर धड़ाम हो गईं। जबकि इन फिल्मों की कहानी, निर्माण और कलाकारों का काम अच्छा था। जैसे शाहिद कपूर की जर्सी की विफलता ने बेहद निराश किया। फिल्म रनवे 34 एक बेहतरीन फिल्म होने के बावजूद बाक्स आफिस पर लड़खड़ा गई। अजय देवगन की तरह टाइगर श्राफ और नवाजुद्दीन सिद्धकी अभिनीत हीरोपंती 2 को लेकर भी दर्शकों में अच्छी खासी जिज्ञासा थी। लेकिन यह फिल्म भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में वे निर्माता जिनकी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, उनमें कुछ घबराहट है। उन्हें महसूस हो रहा है कि दक्षिण की फिल्मों की आंधी कहीं बालीवुड को उड़ा न ले जाए। क्या वजह है कि फिल्में अच्छी होने के बावजूद कमाल नहीं कर पा रही हैंं…

विफल रहींं ये फिल्में
संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया, जिसमें सलमान खान, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, सोनम कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद थे, जब यह फिल्म पिटी तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ। इसी तरह शाहरुख खान की फिल्म जीरो जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी मशहूर अभिनेत्रियां थीं, लेकिन फिल्म चारों खाने चित हो गई।

ऋतिक रोशन की 90 करोड़ की लागत वाली फिल्म काइट्स भी डूब गई। ऐसी कई फिल्में हैं जिनसे उम्मीदें थी लेकिन वे औंधे मुंह गिर गईं। जैसे सलमान खान की राधे, ट्यूबलाइट, भारत, रेस 3, कंगना रनौत की थलाईवी, शाहरुख खान की रावण, शाहिद कपूर की शानदार, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स आफ हिंदुस्तान, आमिर खान की धूम3।

2022 में ऐसी कई फिल्में, जिनसे बहुत उम्मीद थी फ्लाप रहीं। इनमें अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी, अमिताभ बच्चन की झुंड, रणवीर सिंह की 83, प्रभास की राधेश्याम, दीपिका पादुकोण की गहराइयां, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी कि चेहरे, जान अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 और मुंबई सागा सलमान खान की अंतिम द ट्रुथ, रानी मुखर्जी सैफ अली खान की बंटी और बबली 2 और अक्षय कुमार की बेलबाटम। इसके विपरीत छोटे कलाकारों की फिल्में हिट हो गईं। जैसे कार्तिक आर्यन की धमाका, राजकुमार राव की बधाई दो, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की तड़प, अभिषेक बच्चन की बाब विश्वास और द बिग बुल, संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी।

फिल्मों के लुढ़कने की वजह
ज्यादातर लोगों को लगता है कि कोई भी फिल्म किसी सुपरहिट कलाकार की वजह से हिट होती है लेकिन सच्चाई यह है की कोई भी फिल्म तभी हिट होती है जब उसकी कहानी अच्छी हो, उसका निर्देशन अच्छा हो और उससे जुड़ा हर पहलू दमदार हो। कई नाकाम फिल्में मुख्य किरदारों पर ही केंद्रित रहती हैं। सफल फिल्मों में हर किरदार महत्वपूर्ण होता है। शोले और लगान फिल्म हर किरदार के महत्त्व के कारण सफल रही थीं। बाहुबली का हर किरदार आज भी लोगों के जेहन में है। इसी तरह सूर्यवंशी, पुष्पा, केजीएफ 2 फिल्म में हर किरदार को महत्त्व मिला है। अगर फिल्म किसी एक किरदार पर निर्भर रहती है तो दर्शक तीन घंटे तक उसे ही देखकर ऊब भी जाते हैं। आमिर खान की फिल्म धूम 3 इसका उदाहरण है।

आज के दौर में फिल्मों की विफलता की एक अहम वजह गलत रिलीज भी बताया जा रहा है जैसे कि दो बड़ी फिल्में जब एक साथ रिलीज होती हैं तो उससे दर्शक भी बंट जाते हैं। इसका बुरा प्रभाव बाक्स आफिस रिपोर्ट पर होता है। पूर्णबंदी के बाद जैसे ही सिनेमाघर खुले, वैसे ही सब बड़ी फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने लगीं और इससे भी विफलता सामने आई। यह कारण समझ आते ही निर्माता भी सतर्क हो गए हैं और अपनी फिल्मों की रिलीज को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

2022 के शुरुआती दौर में ही बड़ी फिल्मों के घुटने टेक देने के कारण निर्माता और कलाकारों ने अपनी फिल्मों की तारीखें खिसका दी हैं। प्रभास की आदिपुरुष जनवरी 2023 में, शाहरुख की पठान, जान अब्राहम की तेहरान, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म राकी रानी की प्रेम कहानी, शाहिद कपूर की बुल, रणबीर कपूर की एनिमल, सलमान खान की टाइगर3 ऋतिक रोशन की फाइटर अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की बड़े मियां छोटे मियां दो, सनी देओल की गदर 2, संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा, सलमान खान की बजरंगी भाईजान दो और संजय दत्त अरशद वारसी की कामेडी फिल्म ब्लाकबस्टर गैंग इन सभी की रिलीज 2023 में कर दी गई है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/jhRvTVn

No comments