एक्टिंग छोड़ कलाकार करने लगा कूड़ा उठाने का काम, दर्द बयां कर बोले- सेल्फी नहीं मिटा पाती है पेट की आग
मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता उन्नी राजन अभिनय छोड़कर अब सफाई का काम करेंगे। उनका कहना है कि सेल्फी से उनके परिवार का पेट नहीं भरता है। 48 वर्षीय राजन लोकप्रिय अभिनेता दिवंगत राजन पी देव के बेटे हैं और मलयालम फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के दमदार अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने गृहनगर कासरगोड के एक छात्रावास में काम करने के लिए सफाई कर्मचारी की सरकारी नौकरी का आवेदन किया था। वहां उनका चयन भी हो गया है। 15 मई के बाद वे वहां काम शुरू करेंगे।
उनकी जिम्मेदारी केरल सरकार के अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित सरकारी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में 10 शौचालयों को साफ करने की होगी। राजन ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से इस काम को पसंद किया है। यहां नियमित रूप से वेतन मिलता है, जबकि मनोरंजन उद्योग में लंबा इंतजार करना पड़ता है।
उन्होंने अपने दर्द साझा करते हुए कहा कि सफाईकर्मी पद के लिए इंटरव्यू देते समय उन्होंने कहा था कि जिस बस से वे यहां आ रहे थे, उसमें 50 से ज्यादा लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली, लेकिन इससे क्या उनका और उनके परिवार का पेट भरेगा। जबकि मनोरंजन उद्योग में समय पर पैसे नहीं मिलते हैं।
पिछले साल मई में उन्नी राजन को अपनी पत्नी प्रियंका की मौत के सिलसिले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तिरुवनंपुरम के समीप वेम्बयाम स्थित अपने घर में उनकी पत्नी प्रियंका (26) की फांसी पर लटकी लाश मिली थी। इसके एक दिन पहले प्रियंका ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करायी थी। वह एक स्थानीय विद्यालय में शारीरिक अभ्यास शिक्षिका थीं।
बाद में प्रियंका के भाई ने भी उन्नी के विरुद्ध याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने दुर्व्यवहार के अलावा कई तरह के आरोप लगाए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की थी।
उन्नी राजन ने मलयालम सिनेमा में रक्षाधिकारी बैजू, जनमैथ्रि, मंदारम, आडू आदि फिल्मों में अपने अच्छे अभिनय से नई छाप छोड़ी थी। उनके प्रशंसकों में उनकी पहचान एक दमदार और तेज अभिनेता के रूप में है। हालांकि वह अब केरल सरकार के एक छात्रावास में सफाईकर्मी के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/UH6QGdL
No comments