साउथ की फिल्मों की तारीफ कर बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-देखने में लगते हैं उबले हुए अंडे
अभिनेत्री कंगना रनौत ने साउथ फिल्मों की तारीफ करते हुए बॉलीवुड के अभिनेताओं और स्क्रिप्ट पर अपनी राय रखी है। कंगना ने कहा कि लोग दक्षिण की फिल्मों से कनेंक्ट होने में सक्षम हैं क्योंकि “वे अपनी संस्कृति में गहराई से जुड़े हैं।” कंगना ने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से वे (साउथ के लोग) अपने दर्शकों से जुड़ते हैं, वह बहुत मजबूत है।” बॉलीवुड अभिनेताओं और उनके स्टार बच्चों के विदेश जाने, अंग्रेजी फिल्में देखने और केवल अंग्रेजी बोलने की निंदा करते हुए कंगना ने कहा कि इसी वजह से उनके और दर्शकों के बीच अधिक दूरियां पैदा होती हैं।
कंगना ने कहा कि मेरा किसी को ट्रोल करने का इरादा नहीं है लेकिन हमारे साथ, बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश जाते हैं। वे अंग्रेजी में बात करते हैं, केवल हॉलीवुड फिल्में देखते हैं। हमारे देश के लोगों से अलग तरह से बात करते हैं तो वे कैसे दर्शकों से जुड़ेंगे? वो देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं, जैसे उबले हुए अंडे (वे भी उबले अंडे की तरह अजीब लगते हैं)। इसलिए, लोग बॉलीवुड एक्टर्स से जुड़ नहीं पाते। ” उन्होंने कहा कि पुष्पा द राइज की सफलता इसलिए है क्योंकि अभिनेता ने एक ऐसा लुक दिया था, जो भरोसेमंद था और जाना-पहचाना लग रहा था।
अभिनेत्री कंगना ने कहा, “देखो पुष्पा कैसा दिखता है जैसे कि हम उसे जानते हैं। हर मजदूर वर्ग, उससे जुड़ पा रहा है। बताओ हमारा कौन-सा अभिनेता एक मजदूर की तरह लग सकता है? इसलिए, उनकी संस्कृति (दक्षिण फिल्म उद्योग की) और उनकी वास्तविक गुणवत्ता से उन्हें सफलता मिल रही है। मुझे उम्मीद है कि साउथ के लोग पश्चिम सभ्यता को अपनाना शुरू नहीं करेंगे। ”
बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कंगना ने कहा कि बड़े-बड़े कैंपों द्वारा चलाए जा रहे रैकेट की वजह से बॉलीवुड फिल्में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर पाती हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों (बड़े प्रोडक्शन हाउसों का जिक्र करते हुए) से आने वाली अधिकांश स्क्रिप्ट घटिया हैं। यह भी एक कारण है कि मैं कभी भी ए-लिस्टर्स के साथ फिल्म या स्टार का हिस्सा बनने के लिए सहमत नहीं हुई।
कंगना ने आगे कहा, “उस रैकेट का हिस्सा बनने से हमेशा से ही मैंने मना किया है। जितनी फिल्में मैंने बड़े हीरो और प्रोडक्शन हाउस के साथ की है, उनकी गारंटी थी, लेकिन कंटेंट घटिया क्वालिटी का था। तभी नहीं की।” गौरतलब है कि कंगना रनौत ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब साउथ की फिल्में, बॉलीवुड फिल्मों से अधिक कमाई कर रही हैं और बॉलीवुड की कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप साबित हो रही हैं। बता दे कि कंगना इस वक्त अपनी फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/TQB0Fc9
No comments