कौन हैं Munawar Faruqui? कॉमेडियन से लॉक अप शो के विनर तक का सफर, विवादों से रहा है पुराना नाता
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) लॉक अप टीवी शो के विनर बन गये हैं। उन्हें इनाम में 20 लाख रुपये और एक लग्जरी कार मिली है। शो की शुरुआत से ही मुनव्वर को काफी मजबूत प्रतिभागी माना जा रहा था। लॉक अप शो (Lock Upp) जीतने वाले मुनव्वर एक बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, लेकिन वह अपनी कॉमेडी के चलते विवादों में भी रहे हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार देर रात शो के विजेता का ऐलान किया, जिसमें मुनव्वर ने बाजी मार ली। लॉक अप शो के फिनाले में मुन्नवर फारुकी के अलावा शिवम, पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) और अंजलि अरोड़ा भी पहुंचे थे। हालांकि, शो में मुनव्वर का पहुंचना और जीतने का सफर आसान नहीं रहा है। मुनव्वर बीते साल जनवरी में चर्चा में तब आए थे, जब उन्हें हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर इंदौर पुलिस (Indore Police) ने हिरासत में ले लिया था।
फिर इसी मामले में उन्हें करीब एक महीने के लिए जेल भी जाना पड़ा था। जब मुनव्वर जेल से बाहर आए तो उनके स्टैंड अप शो (Stand Up Show) का भारी विरोध हुआ और कई सारे शो धार्मिक संगठनों की धमकी के चलते रद्द भी करने भी पड़े थे। ऐसे में मुनव्वर फारुकी काफी ने कॉमेडी शो (Comedy Shows) न करने तक का एलान कर दिया था। इसके बाद वह अपने कई वीडियो के कंटेंट को लेकर भी चर्चा में बने रहे थे।
मुनव्वर फारुकी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) में हुआ था। मुनव्वर कई वीडियो में यह कहते देखे गए हैं कि 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots 2002) के दौरान उनके घर को भी तबाह कर दिया गया था। इसी कारण उनका परिवार मुंबई के डोंगरी (Dongri) में आकर बस गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार की माली हालत खराब होने के कारण मुनव्वर ने बर्तन बेचने के साथ ग्राफिक आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया।
मुनव्वर फारुकी स्टैंडअप कॉमेडियन तो हैं ही बल्कि वह यू-ट्यूब (Youtuber) पर भी अपने वीडियो डालते हैं। यू-ट्यूब पर मुनव्वर के 26 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। इसके अलावा उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी 2.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मुनव्वर फारुकी कॉमेडी के अलावा रैप (Rap) भी गाते हैं।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/yopARxD
No comments