Breaking News

Panchayat Season 2 Trailer: ‘अभिषेक त्रिपाठी’ की जिंदगी में आई प्यार की बहार, साथ मुश्किलें भी लाई; देखें- पंचायत सीजन-2 का ट्रेलर

अमेजन सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। पंचायत-2 का ट्रेलर आ गया है और जल्द ही सीजन टू अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा। जी हां! फुलेरा गांव में पोस्टेड पंचायत सचीव अभिषेक यानी जितेंद्र कुमार की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज में इस बार भी जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की कहानी दिलचस्प होने वाली है।

पंचायत पार्ट टू 20 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा। इस बार इंजिनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की जिंदगी में क्या-क्या होने वाला है ये देखना काफी मजेदार होने वाला है। पिछले सीजन में अभिषेक को गांव फुलेरा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अंत में उन्होंने उन मुश्किलों के साथ जीना सीख लिया था, इसी के साथ अभिषेक की मुलाकात रिंकी यानी गांव की प्रधान नीना गुप्ता की बेटी से हो गई थी।

इस सीजन में दोनों की लव स्टोरी दिखने वाली है। वैसे तो प्रधान मंजू देवी और प्रधान पति दोनों ही सरपंच अभिषेक को काफी पसंद करते हैं, लेकिन देखना ये होगा कि क्या वो रिंकी और सरपंच के प्यार को स्वीकार कर पाएंगे?

ट्रेलर की शुरुआत सड़क पर लगे खंबे पर लाइट लगाने के साथ हुई। इसके बाद टॉयलेट सीट को लेकर पंचायच ऑफिस में बहस दिखाई गई। इसके बाद गांव की सड़क को लेकर क्लेश और फिर मजेदार हंगामा दिखाया गया और फिर हुई रिंकी की एंट्री। इस बार फुलेरा गांव के लोग सरपंच जी के सामने बड़े-बड़े चैलेंज खड़े करने वाले हैं।

पंचायत को TVF ने बनाया है। वेब सीरीज के हर एक एपिसोड की कहानी अभिषेक त्रिपाठी, मंजू देवी, विकास और बृज भूषण दुबे के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। विकास का किरदार भी इस सीरीज में काफी मजेदार है। वो हर समय सरपंच यानी अभिषेक त्रिपाठी की मदद करता दिखाया गया है।

पंचायत का पहला सीजन दो साल पहले अप्रैल 2020 में अमेजन प्राइम पर आया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। पहले सीजन को IMDB में 10 में से 8.8 रेटिंग मिली थी।अब ठीक दो साल बाद टीवीएफ एक बार फिर मनोरंजन का पिटारा लेकर आया है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/Hcldu0e

No comments