फ़िल्म के प्रमोशन पर पूरी भारत सरकार लगाने वाले PM कहां है? प्रदर्शन कर दौरान ही कश्मीरी पंडितों ने मुंडवाया सिर तो फिल्ममेकर ने ऐसे कसा तंज
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद अभी भी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार से बातचीत करना चाहते हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। राहुल की हत्या हुए 10 दिन से अधिक का वक्त बीत चुका है। हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग प्रदर्शन कैंप में ही रीति रिवाज निभा रहे हैं। इसी पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
जम्मू कश्मीर पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोग राहुल भट्ट की हत्या के दसवें दिन, होने वाले रीति रिवाज को निभा रहे हैं। वीडियो शेयर कर मोहित ने लिखा कि ‘आज राहुल जी के निधन का 10वां दिन है। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कश्मीरी पंडित कर्मचारी मट्टन कश्मीर में 10वें दिन क्रिया करते हैं और एकजुटता के साथ रीति-रिवाजों के अनुसार अपने सिर मुंडवाते हैं। अपनी मांगों को पूरा करने और एलजी के साथ बैठक के लंबित शिविरों में विरोध जारी है।’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘फ़िल्म के प्रमोशन पर पूरी भारत सरकार, कई राज्य सरकारों, समस्त पार्टी को लगाने वाले नरेंद्र मोदी कहां हैं?’ विनोद कापड़ी का यहां इशारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरफ था। मलंग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये मोदी की सरकार ही हैं जो उन्हें यह आजादी मिल रही कि वो प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि, उन्हें विश्वास हैं ! मोदी पलायन करने को नहीं छोड़ देगा, मोदी बलात्कार और मरने के लिए पूरी परिवार को नहीं छोड़ देगा, ये उन्हें ही नहीं पूरे देश को विश्वास है! आप राजनीति करते रहो!’
एक यूजर ने लिखा कि ‘आप उस फिल्म पर हमला कर रहे थे जिसमें आतंकवाद के अमानवीय कृत्य को उजागर किया गया था। अब आप कितनी चतुराई से सिर्फ इस्लामिक आतंकियों की हरकत को छिपाने के लिए सरकार पर हमला कर रहे हैं। इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो।’ शैलेंद्र कपूर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने फायदे के लिए बस कश्मीरी पंडित का इस्तेमाल करती है ये पार्टी।’
मनोहर चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं सरकारी सम्पत्ति बेचने के लिए।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री जी, इनका दर्द देख आपके आंसू निकल पड़े होंगे, कृप्या इनकी मदद करें और सरकार से भी मदद दिलाएं। इनके ऊपर फिल्म बनाकर कमाई तो कर ली अब न्याय दिलाओ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई हर ट्वीट में मोदी को याद करते हो किसी दिन मोदी ने तुम्हें याद कर लिया तो दुकान बंद हो जाएगी!’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने राहुल भट्ट को गोली मार दी थी। इसके बाद से ही कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं और ट्रान्सफर की मांग कर कर रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा बुधवार को राहुल भट्ट की पत्नी को एक नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/yZIDlz5
No comments