सुशांत केस में अपना नाम आने पर बोले डीनो
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में बॉलिवुड ऐक्टर डीनो मोरिया का नाम सामने आने के बाद उन्होंने अब सफाई दे दी है। डीनो मोरिया ने कहा है कि जून 13 तारीख की रात उनके घर कोई पार्टी नहीं हुई थी। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशांत केस के बारे में बातें करते हुए ऐक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और डीनो मोरिया का भी नाम लिया था। अपना नाम आने के बाद डीनो ने ट्वीट कर अपनी सफआई दे दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मेरे घर पर ऐसी कोई पार्टी नहीं हुई थी, प्लीज इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपना फैक्ट चेक करें। मेरा नाम इसमें घसीटने की कोशिश न करें क्योंकि जो भी हुआ इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।' बीजेपी नेता नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप लगाया था कि सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात यानी 13 तारीख को डीनो मोरिया ने अपने घर पर पार्टी होस्ट की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के बाद वहां से कुछ लोग सीधे सुशांत के घर गए थे, जिनका घर पास ही है। जहां डीनो ने किसी पार्टी से इनकार किया है वहीं सूरज ने भी कहा है कि उन्हें बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। बता दें कि सुशांत सिंह ने 15 जून को खुदकुशी कर ली और पुलिस मामले की छानबीन में अब तक जुटी हुई है। जहां पुलिस इसे खुदकुशी मानकर चल रही है, वहीं परिवार, फैन्स और कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ का कहना है कि यह मर्डर है और इस मामले की सीबीआई जांच की डिमांड कर रहे सभी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DkWoGC
No comments